Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singham Again Box Office Day 25: सोमवार को सिंघम अगेन की आधे से भी आधी हुई कमाई, नंबर सुनकर आने लगेगा तरस

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 12:12 PM (IST)

    अजय देवगन-दीपिका पादुकोण की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन की बॉक्स ऑफिस पर 25 दिनों में ही हालत गंभीर होने लगी है। 43 करोड़ से शुरुआत करने वाली ये मूवी जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दम तोड़ने लगेगी ये तो बाजीराव सिंघम के फैंस ने भी इमेजिन नहीं किया होगा। रिलीज के 25वें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की बहुत ही कम कमाई हुई।

    Hero Image
    सिंघम अगेन का 25वें दिन धड़ाम हुआ कलेक्शन/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को सिनेमाघरों में लगे हुए एक महीना पूरा होने जा रहा है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी दीवाली पर रिलीज इस फिल्म की शुरुआत घरेलू बॉक्स ऑफिस पर काफी धांसू अंदाज में हुई थी। मूवी की टक्कर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' को काफी महंगी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना कपूर-दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन तो बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 को गहरी मात दी, लेकिन फिर धीरे-धीरे 'सिंघम अगेन' की नैया ही बॉक्स ऑफिस पर डूबने लगी।

    वीकेंड पर कॉप यूनिवर्स की फिल्म जहां बड़े-बड़े धमाके कर रही है, वहीं वर्किंग डेज पर फिल्म की हालत बॉक्स ऑफिस पर अब खस्ता हो रही है। रिलीज के 25वें दिन तो सिंघम अगेन की हालत ऐसी हो गई कि फिल्म पाई-पाई को तरस रही है। मूवी का अब तक टोटल कितना कलेक्शन हुआ है, चलिए देखते हैं आंकड़े:

    कछुए से भी धीमी हुई सिंघम अगेन की चाल?

    पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'सिंघम अगेन' ने अच्छी कमाई की थी तो लगा था कि फिल्म दूर तक जाएगी और बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के पसीने छुड़ाएगी। हालांकि, एक हफ्ते बाद ही फिल्म की जो हालत हुई, उसको देख मेकर्स का मन जरूर चिंतित हुआ होगा।

    यह भी पढ़ें: Singham Again Collection Day 24: बढ़ गई 'सिंघम' की दहाड़ की रफ्तार, चौथे संडे कमाई में आया तूफान

    21 दिनों तक फिल्म भले ही 1 से डेढ़ करोड़ का बिजनेस कर रही थी, लेकिन करोड़ों में बनी हुई थी। 22वें दिन मूवी ने 80 लाख के आसपास बिजनेस किया। 23वें और 24वें दिन मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ लगाई, तो ऐसा लगा मानों बस अब नहीं रुकेगी।

    Photo Credit- Imdb

    हालांकि, अब 25वें दिन फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर हालत एक बार फिर से बिगड़ गयी है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मूवी ने सोमवार को आधी कमाई यानी कि महज 51 लाख की कमाई की है, जो फिल्म की स्टारकास्ट और फ्रेंचाइजी को देखते हुए बहुत ही कम है।

    सिंघम अगेन 25 डेज कलेक्शन

    वर्ल्डवाइड  363 करोड़ रुपए 
    इंडिया नेट  240.81 करोड़ रुपए
    ओवरसीज  74.7 करोड़ रुपए
    सिंगल डे  51 लाख रुपए 

    250 करोड़ से अब भी इतना दूर है सिंघम अगेन

    सिंघम अगेन के पास बस अब 250 करोड़ का आंकड़ा भी पार करने के लिए बस अब एक हफ्ता बचा है, क्योंकि उसके अगले हफ्ते फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने वाली है।

    Photo Credit- IMDB

    रणवीर सिंह और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म का ढाई सौ करोड़ कमाना भी बेहद ही मुश्किल लग रहा है, क्योंकि मूवी की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर काफी स्लो है। सिंघम अगेन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 240.81 करोड़ तक की कमाई कर ली है।

    यह भी पढ़ें: Box Office Report: सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 और Kanguva इन फिल्मों के बीच चल रहा है महायुद्ध , किसका है सिंहासन?