Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singham Again Collection Day 24: बढ़ गई 'सिंघम' की दहाड़ की रफ्तार, चौथे संडे कमाई में आया तूफान

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 08:06 AM (IST)

    Singham Again Box Office Day 24 एक्शन थ्रिलर फिल्म के तौर पर निर्देशक रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन ने सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब मनोंरजन किया और ये फिल्म अब भी ऑडियंस को थिएटर्स की तरफ खींच रही है। जिसके चलते रिलीज के 24वें दिन अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हैरान करने वाला उछाल आया है।

    Hero Image
    24वें दिन बदली सिंघम अगेन की कमाई (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Singham Again Box Office Collection Day 24: दीवाली के अवसर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म सिंघम अगेन बहुत जल्द रिलीज का पहला महीना पूरा कर लेगी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन के लिहाज से अजय देवगन (Ajay Devgn) की मूवी के पास ये आखिरी सप्ताह माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच चौथे वीकेंड पर एक बार फिर से सिंघम अगेन की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और 24वें दिन के कलेक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया है। आइए एक नजर सिंघम अगेन की लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट पर डालते हैं। 

    24वें दिन बदला सिंघम अगेन की कमाई का समीकरण

    जब कोई फिल्म सिनेमाघरों में तीन सप्ताह से ज्यादा तक चलती है तो वीक डे में उसकी कमाई में गिरावट देखने को मिलना लाजिमी है। दूसरी तरफ वीकेंड आते ही उसके कलेक्शन में फेरबदल भी नजर आता है। जो फिलहाल सिंघम अगेन के साथ होता हुआ दिखाई दे रहा है। 

    ये भी पढ़ें- Singham Again Collection Day 23: फिर जाग उठा 'बाजीराव सिंघम', चौथे शनिवार कमाई में लिया बड़ा यू-टर्न

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    रिलीज के 24वें दिन एक बार फिर से निर्देशक रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तगड़ा इजाफा देखने को मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार चौथे रविवार को इस मूवी ने करीब 2 करोड़ की कमाई की है, जो काफी शॉकिंग आंकड़ा है। शुक्रवार को सिंघम अगेन के कलेक्शन करीब 88 प्रतिशत का उछाल आया था, जो रविवार को थोड़ा और बढ़ गया है। 

    माना जा रहा है कि ये आखिरी बार है, जब सिंघम अगेन की कमाई में बढ़ोत्तरी हुई है, क्योंकि 24 दिन बाद नए सप्ताह के वीक डे में इनकम का ग्राफ एक दम से नीचे की तरफ खिसकेगा। बता दें कि रविवार के कारोबार को जोड़ा जाए तो सिंघम अगेन का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 262 करोड़ हो गया है। 

    बिग बजट की फिल्म निकली सिंगम अगेन 

    मेकर्स कमाई के इस कुल आंकड़े से ज्यादा खुश नहीं होंगे, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे दिग्गजों से सजी इस फिल्म का बजट 250 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है।

    इस आधार पर देखा जाए तो फिल्म का कुल कलेक्शन बजट से बस थोड़ा ही अधिक दिख रहा है और मुनाफे के लिहाज में मेकर्स की झोली में ज्यादा रकम नहीं आई है।

    ये भी पढ़ें- Box Office Report: सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 और Kanguva इन फिल्मों के बीच चल रहा है महायुद्ध , किसका है सिंहासन?