Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singham Again Box Office Collection: हर दिन बदल रही है 'सिंघम अगेन' की किस्मत, 250 करोड़ से कितना पीछे फिल्म?

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 01:31 PM (IST)

    मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) दीवाली पर एक बड़ी स्टारकास्ट के साथ सिंघम अगेन लेकर आए। इस फिल्म का क्लैश कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 के साथ हुआ। मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी लेकिन फिलहाल ऐसा होता दिख नहीं रहा। एक मामूल उछाल के बाद फिल्म का कलेक्शन फिर गिर गया है।

    Hero Image
    सिंघम अगेन का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। 'भूल भुलैया 3' के साथ रिलीज हुई 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर बराबर अपने पैर जमाए हुए है। फिल्म के बड़े बजट और स्टार कास्ट की वजह से मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म बहुत अच्छा बिजनेस करेगी हालांकि ये आंकड़ा उस लेवल तक पहुंच नहीं पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिर रहा सिंघम अगेन का कलेक्शन

    वहीं, कम बजट में बनी 'भूल भुलैया 3' अब 'सिंघम अगेन' के अब तक के कलेक्शन को पार कर गई है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को देखकर हर किसी को यही लगा था कि कॉप यूनिवर्स की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड लिखेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मूवी का कलेक्शन दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है। हालांकि 20 वें दिन फिल्म के कलेक्शन में एक सामान्य उछाल देखा गया जिसके बाद मेकर्स ने थोड़ी राहत की सांस जरूर ली होगी।

    यह भी पढ़ें: Singham Again Box Office Day 20: क्रैश होते-होते बचा सिंघम अगेन का प्लेन, बुधवार को मेकर्स ने ली राहत की सांस

    भूल भुलैया 3 की वजह से कमाई पर पड़ा असर

    भले ही मेकर्स ने ये सोचा हो कि कार्तिक आर्यन की फिल्म से क्लैश के बावजूद उन्हें कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है लेकिन फेस्टिव सीजन ने रोहित शेट्टी की फिल्म को थोड़ा झटका जरूर दिया है। बड़ी स्टार कास्ट भी फिल्म के कलेक्शन में कुछ खास पैसे नहीं जोड़ पाई। '

    कितना रहा 21वें दिन का कलेक्शन

    सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल से ही सही, लेकिन आगे बढ़ रही है। इस पिछले एक हफ्ते की बात करें तो फिल्म ने सोमवार को 1.85 करोड़ की कमाई की, इसके बाद मंगलवार को कमाई में थोड़ा उछाल आया और कलेक्शन 2.25 करोड़ पहुंच गया। तीसरे दिन यानी बुधवार को 2.5 करोड़ का कलेक्शन रहा। गुरुवार के शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि फिल्म का कलेक्शन 1.65 करोड़ रहा।

     फिल्म में दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ जैसी मजबूत स्टार कास्ट देखने को मिली। इस हिसाब से फिल्म का कुल का कलेक्शन 239.65 करोड़ रहा। इस हफ्ते अगर फिल्म थोड़ा बहुत संभलती है तो फिल्म 250 करोड़ का कलेक्शन जमा करने में सफल होगी। ऐसा मुमकिन भी हो सकता है क्योंकि अभी आसपास कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। अब सीधे 5 दिसंबर को पुष्पा 2 रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Singham Again Box Office Day 18: पंचर हुई 'सिंघम अगेन' की गाड़ी, सोमवार को इतने लाख पर सिमट गई फिल्म