Singham Again Box Office Day 20: क्रैश होते-होते बचा सिंघम अगेन का प्लेन, बुधवार को मेकर्स ने ली राहत की सांस
अपनी हर फिल्म में गाड़ी उड़ाने के लिए मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) दीवाली पर एक बड़ी स्टारकास्ट के साथ सिंघम अगेन लेकर आए। दो सफल पार्ट्स के बाद मेकर्स को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाएगी। हालांकि पिछले कुछ दिनों में वर्किंग डेज पर मूवी की हालत खराब रही। हालांकि बुधवार को कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी हुई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सिंघम अगेन की रिलीज से पहले अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था। भूल भुलैया 3 के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाली इस मूवी में निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस बार अजय देवगन की पुलिस फोर्स को और भी बड़ा करते हुए टीम में कई सुपरस्टार्स एक्टर को शामिल किया।
फिल्म के ट्रेलर और गानों को देखकर हर किसी को यही लगा था कि कॉप यूनिवर्स की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड लिखेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। पिछले दो वीकेंड शानदार परफॉर्म करने वाली इस फिल्म के कलेक्शन में रिलीज के 18वें दिन भारी गिरावट आई और मूवी का कलेक्शन लाखों में आ गिरा।
जिसे देखते हुए लगा कि फिल्म का खाता अब जल्द ही बंद हो जाएगा। हालांकि, 20वें दिन के कलेक्शन के बाद मेकर्स ने एक बड़ी सी राहत की सांस जरूर ली होगी, क्योंकि मूवी की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला है।
बुधवार को 'सिंघम अगेन' ने संभाल की बॉक्स ऑफिस पर कमाई
अजय देवगन-दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' को भूल भुलैया 3 के साथ दीवाली पर टक्कर लेना काफी भारी पड़ा, क्योंकि जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं कार्तिक आर्यन की फिल्म से ये मल्टीस्टारर फिल्म पिछड़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें: Singham Again Box Office Day 18: पंचर हुई 'सिंघम अगेन' की गाड़ी, सोमवार को इतने लाख पर सिमट गई फिल्म
'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल से ही सही, लेकिन आगे बढ़ रही है। मंगलवार को तकरीबन 1.5 करोड़ तक की कमाई करने वाली इस मूवी के कलेक्शन में बुधवार को थोड़ा उछाल देखने को मिला है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार यानी कि रिलीज के 20वें दिन पर मूवी ने सिंगल डे में 1.65 करोड़ की टोटल कमाई की है।
.png)
Photo Credit: Imdb
घरेलू बॉक्स पर इतना पहुंचा है कलेक्शन
सिंघम अगेन का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल नेट कलेक्शन 235.15 करोड़ तक पहुंच चुका है। इस वीकेंड अगर फिल्म ने खुद को संभाल लिया, तो ये फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर छू सकती है।

Photo Credit: Imdb
ये कमाई करने के लिए सिंघम अगेन के पास अब 15 दिन बाकी हैं, क्योंकि इसके बाद अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2)लेकर आ रहे हैं, जिसके सामने किसी भी फिल्म का ज्यादा दिनों तक सिनेमाघरों में टिकना नामुमकिन है। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर 235 करोड़ का बिजनेस करने वाली सिंघम अगेन ने वर्ल्डवाइड 354.15 करोड़ का टोटल बिजनेस किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।