Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singham Again Box Office Day 18: पंचर हुई 'सिंघम अगेन' की गाड़ी, सोमवार को इतने लाख पर सिमट गई फिल्म

    Updated: Tue, 19 Nov 2024 12:48 PM (IST)

    रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम अगेन की बॉक्स ऑफिस गाड़ी लगातार डगमगा रही है। तीसरे वीकेंड पर जहां अजय देवगन-दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म की कमाई में 100 फीसदी उछाल आया तो वहीं सोमवार को सिंघम अगेन कछुए की रफ्तार से भी धीमी हो गई। मंडे को फिल्म का कलेक्शन करोड़ों से लाखों में आ गिरा।

    Hero Image
    लाखों में आ गिरा सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन/ फोटो- IMDB

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन(Ajay Devgn) करीना कपूर खान-दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' की दहाड़ बॉक्स ऑफिस पर काफी तेज थी। पहले दिन जिस तरह से रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ के साथ दमदार ओपनिंग की थी, उसे देखते हुए यही लगा था कि मूवी अब रोके नहीं रुकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, दो हफ्ते बाद ही 'सिंघम अगेन' (Singham Again) की रफ्तार पर ब्रेक लगने लगा है और ये फिल्म लुढ़क-लुढ़क कर चल रही है। रविवार को जिस तरह से फिल्म का कलेक्शन उठा था, उसे निर्माताओं ने जरूर राहत की सांस ली थी, लेकिन सोमवार का कलेक्शन एक बार फिर से मेकर्स के होश उड़ाने वाला है। सिंघम अगेन सोमवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है। फिल्म ने टोटल कितनी कमाई की, चलिए देखते हैं आंकड़े:

    'सिंघम अगेन' का हुआ इतने लाख का कारोबार

    दीवाली पर अपनी फिल्म रिलीज करना अजय देवगन और रोहित शेट्टी का एक ऐसा फैसला हो सकता है, लेकिन कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की भूल भुलैया 3 से टक्कर लेना मेकर्स को काफी भारी पड़ा है। बेहतर कहानी और फिल्म में बड़े-बड़े सुपरस्टार्स होने के बावजूद भी फिल्म वर्किंग डेज पर ऑडियंस को थिएटर तक खींचकर लाने में असफल रही है।

    यह भी पढ़ें: Singham Again Collection Day 17: बुलेट ट्रेन सी दौड़ी 'सिंघम अगेन', तीसरे संडे कमाई में आया 100 फीसदी उछाल

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को तकरीबन सिंगल डे पर 4.25 करोड़ की शानदार कमाई करने वाली 'सिंघम अगेन' सोमवार को लाखों में आ लुढ़की है। इस फिल्म ने मंडे को महज 96 लाख का बिजनेस किया है। फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कारोबार 231.81 करोड़ तक का हुआ है।

    Photo Credit- Imdb

    वर्ल्डवाइड 'सिंघम अगेन' कर रही है अच्छा प्रदर्शन

    इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की मल्टीस्टारर ये फिल्म भले ही 'भूल भुलैया-3' से हार गई हो, लेकिन दुनियाभर में कॉप यूनिवर्स की ये मूवी अब भी अपनी सफलता का परचम लहरा रही है। दुनियाभर में फिल्म ने 350 करोड़ की कमाई कर ली है।

    सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

    वर्ल्डवाइड  350 करोड़ रुपए
    इंडिया नेट  231.81 करोड़ रुपए
    ओवरसीज  73 करोड़ रुपए
    सिंगल डे  96 लाख रुपए 

    ओवरसीज मार्केट में फिल्म का टोटल कलेक्शन 73 करोड़ तक का हुआ है। सिंघम अगेन की कहानी को मेकर्स ने 'रामायण' से जोड़ते हुए दिखाया है कि आज कलयुग में भी अगर रावण वाली मानसिकता के लोग हैं, तो वहीं राम भी मौजूद हैं, जो दुष्टों का सर्वनाश करते हैं।

    Photo Credit- Imdb

    फिल्म वर्किंग डेज पर तो ठप्प पड़ गई है, अब देखना ये है कि क्या आने वाले समय में मेकर्स अपनी फिल्म को संभाल पाते हैं या फिर नहीं।

    यह भी पढ़ें: Singham Again Box Office Day 15: बॉक्स ऑफिस पर छटपटाने लगी है 'सिंघम अगेन', एक महीना भी टिकना होगा मुश्किल?

    comedy show banner
    comedy show banner