Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singham Box Office Day 28: सिंघम अगेन का आ गया है आखिरी समय? 28वें दिन इस कदर बदला बॉक्स ऑफिस समीकरण

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 03:31 PM (IST)

    अजय देवगन-दीपिका पादुकोण अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तकरीबन 28 दिन बीत चुके हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 से टक्कर ली थी। फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा तो बड़ी ही आसानी से पार कर लिया था लेकिन अब चौथे हफ्ते के बाद फिल्म की हालत एकदम खस्ता हो चुकी है।

    Hero Image
    सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस डे 29 कलेक्शन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नवंबर का पूरा महीना दो बड़ी फिल्मों के नाम रहा। दीवाली के मौके पर अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की मूवी 'भूल भुलैया 2' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इन दोनों ही फिल्मों की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर काफी सॉलिड थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' आतंक मचा रही है, वहीं अब लोगों को 'बाजीराव सिंघम' की दहाड़ दूर-दूर तक सुनाई नहीं दे रही है।

    इस वीक कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म को सिनेमाघरों में आए चार हफ्ते पूरे हो चुके हैं। 28वें दिन का कलेक्शन तो हम जानेंगे, लेकिन चलिए उससे पहले ये जान लेते हैं कि 30 दिन पूरे होने से पहले फिल्म के खाते में टोटल कितने करोड़ रुपए आ चुके हैं।

    चार हफ्तों में सिंघम अगेन की टोटल हुई है इतनी कमाई

    सिंघम अगेन जब सिनेमाघरों में आई थी, तो इस फिल्म से दर्शकों को कमाई की काफी उम्मीद थी। ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जोरदार दहाड़ लगाने वाली 'सिंघम अगेन' की हालत रिलीज के 10 दिन बाद ही पस्त होने लगी थी, जब वर्किंग डेज पर फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई थी।

    यह भी पढ़ें: Singham Again Collection Day 27: थिएटर्स में 'सिंघम' की दहाड़ पड़ी फीकी, लाखों में सिमट गई कमाई

    चौथे हफ्ते का सोमवार फिल्म के लिए कमाई के लिहाज से काफी सुस्त रहा। मंडे को फिल्म ने महज 60 लाख की कमाई की थी। उसके बाद से एक भी दिन फिल्म के कलेक्शन में उछाल नहीं आया है।

    Photo Credit- Instagram 

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट की मुताबिक, अजय देवगन-दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म का कलेक्शन रिलीज के 28वें दिन महज 55 लाख का हुआ है। फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कमाई 242.6 करोड़ रुपए तक की अब तक हो चुकी है।

    सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन  366.1 करोड़ रुपए
    इंडिया नेट कलेक्शन  242.6 करोड़
    ओवरसीज कलेक्शन  75 करोड़ रुपए
    सिंगल डे कलेक्शन  55 लाख रुपए

    भूल भुलैया 3 से कितनी पीछे रह गई 'सिंघम अगेन'

    कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 से 'सिंघम अगेन' कमाई के मामले में 20 से 22 करोड़ से पीछे चल रही है। इस बार निर्देशक रोहित शेट्टी ने महाराष्ट्र से अलग फिल्म में श्रीनगर की कहानी दिखाई है। मेकर्स ने इस फिल्म की कहानी को 'रामायण' से जोड़ते हुए बताया है कि त्रेता युग हो या कलयुग, हमेशा बुराई पर अच्छाई की जीत ही होती है।

    Photo Credit- Imdb

    फिल्म में विलेन बने अर्जुन कपूर के किरदार 'डेंजर लंका' से निपटने के लिए 'बाजीराव सिंघम' अपनी 'शिवा' टीम तैयार करता है, जिसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ उनकी पुलिस फोर्स का हिस्सा होते हैं। जो अवनि (करीना कपूर खान)को बचाने के और डेंजर लंका को मारने के लिए पूरी टीम लगा देते हैं। आपको बता दें कि अगर सिंघम अगेन इस वीकेंड पर पकड़ बना लेती है, तो कुछ और हफ्ते फिल्म सिनेमाघरों में बनी रह सकती है, क्योंकि इस फिल्म को टक्कर देने के लिए अब अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' आ रही है।

    यह भी पढ़ें: Singham Again Collection Day 24: बढ़ गई 'सिंघम' की दहाड़ की रफ्तार, चौथे संडे कमाई में आया तूफान