Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanam Teri Kasam की सफलता का क्या है राज? री-रिलीज में इन 5 कारणों से हो रही है बंपर कमाई

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 03:13 PM (IST)

    Sanam Teri Kasam Five Reason एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और मावरा होकेन की रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम इस वक्त री-रिलीज में सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन से 5 कारण हैं जिसके चलते सनम तेरी कसम कमाल कर रही है।

    Hero Image
    सनम तेरी कसम की सक्सेस का राज (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2016 में सनम तेरी कसम को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस रोमांटिक मूवी में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन जैसे न्यूकमर्स ने अपनी शानदार अदाकारी से फैंस का दिल जीता। लेकिन इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के आधार पर ये मूवी फ्लॉप साबित हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते 7 फरवरी को सनम तेरी कसम को री-रिलीज किया गया है। अब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है और रिलीज के 5 दिन में धमाकेदार कलेक्शन कर डाला है। आइए जानते हैं कि किन 5 कारणों से सनम तेरी कसम सफलता की ऊंचाइयों को छू रही है। 

    वैलेंटाइन वीक में रिलीज का मिला फायदा

    री-रिलीज में सनम तेरी कसम की सफलता का मुख्य कारण इस मूवी को वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में सिनेमाघरों में उतारने का दांव है। दरअसल ये एक प्योरी लव स्टोरी ड्रामा है, जो इस प्यार के हफ्ते में कपल के परफेक्ट एंटरटेनिंग पेकैज है। इसलिए लोग अपने पार्टनर के साथ थिएटर्स में सनम तेरी कसम को देखने के लिए भारी तादाद में पहुंच रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Box Office Day 5 : चल गया दाव! री-रिलीज में सनम तेरी कसम की बल्ले-बल्ले, 5वें दिन बरसे नोट

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    री-रिलीज को लेकर जबरदस्त बज

    दरअसल जब 9 साल पहले सनम तेरी कसम को रिलीज किया गया था तो इससे किसी को कुछ खास उम्मीद नहीं थी। लेकिन जब फिल्म ओटीटी पर आई और लोगों ने इसे देखा तो इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और फ्लॉप होने के बाद भी सनम तेरी कसम कल्ट मूवी बन गई। यही कारण है जो इसकी री-रिलीज को लेकर फैंस में तगड़ा बज देखा गया। इसी वजह से बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धूम मचा रही है।

    फोटो क्रेडिट- imdb

    फिल्म की कहानी और शानदार गाने

    सनम तेरी कसम की सक्सेस की सबसे बड़ी यूएसपी फिल्म की कहानी और इसके गाने हैं। हिमेश रेशमिया फिल्म के संगीतकार हैं, जबकि अंकित तिवारी, नीति मोहन और अरिजीत सिंह ने अपनी मधुर आवाज से दिल को छू जाने वाले गानों को गाया है। दूसरी ओर निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू की जोड़ी ने यूनिक लव स्टोरी कंटेंट की नब्ज की समझते हुए लेखक की जिम्मेदारी को बखूबी अदा किया है।

    फोटो क्रेडिट- imdb

    एक्टिंग परफॉर्मेंस लाजवाब

    डेब्यू फिल्म के बावजूद हर्षवर्धन राणे ने इंदर के किरदार में दमदार अभिनय की छाप छोड़ी। दूसरी तरफ पाकिस्तानी अदाकारा मारवा होकेन ने सुरू की भूमिका को इमोशनल टच देकर कमाल करके दिखाया। इस तरह से फिल्म के अन्य कलाकारों ने भी अपने-अपने किरदारों में लाजवाब परफॉर्मेंस दी।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत

    किसी भी फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत उसकी सफलता का बड़ा मूलमंत्र मानी जाती है। फिर चाहें वह फ्रेश रिलीज हो या फिर री-रिलीज। सनम तेरी कसम के मामले में भी ऐसा ही कुछ है। 2016 में जिस मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन 9 करोड़ रहा, उसने री-रिलीज के ओपनिंग वीकेंड में ही 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी और अब तक इस फिल्म का नेट कलेक्शन 5 दिन में 25.16 करोड़ हो गया है।

    ये भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam OTT Release: थिएटर्स जाने का नहीं है टाइम! ओटीटी पर फ्री में यहां देखें सनम तेरी कसम