Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sanam Teri Kasam Box Office Day 5 : चल गया दाव! री-रिलीज में सनम तेरी कसम की बल्ले-बल्ले, 5वें दिन बरसे नोट

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 02:47 PM (IST)

    हर्षवर्धन का ड्यू क्रेडिट आखिरकार उन्हें सनम तेरी कसम की री-रिलीज के बाद मिल ही गया। ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हर किसी को हैरान कर रही है। पहले दिन ...और पढ़ें

    सनम तेरी कसम ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमाघरों में री-रिलीज होने वाली फिल्मों को लेकर ऑडियंस में क्रेज है, ये तो सब जानते हैं, लेकिन किसी फिल्म को इस कदर प्यार मिलेगा, इसका अनुमान तो शायद खुद हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भी नहीं लगाया होगा। वैलेंटाइन वीक में 7 फरवरी को रिलीज हुई उनकी फिल्म को दर्शकों से न केवल तारीफे मिले रही हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने पांच दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर इस कदर गदर मचाया है कि इसके तूफान के आगे हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार (Badass Ravikumar) और खुशी-जुनैद की लवयापा ने भी अपने घुटने टेक दिए हैं। सोमवार को तकरीबन 3 करोड़ के आसपास का कलेक्शन करने वाली 'सनम तेरी कसम' का अब मंगलवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। चलिए फिर बिना देरी किए जल्दी से इसके मंगलवार के अर्ली आंकड़े देख लेते हैं। 

    'सनम तेरी कसम' का मंगल हुआ शुभ

    राधिका राव और विनय साप्रू के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2016 में रिलीज के वक्त बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ कमाकर रुक गई हो, लेकिन अब री-रिलीज के बाद जिस तरह से हर दिन फिल्म का कलेक्शन बढ़ रहा है, उसे देखते हुए ये नहीं लगता कि अब ये फिल्म जल्दी हार मानने वाली है। मंगलवार को वर्किंग डे होने के बावजूद भी फिल्म की कमाई काफी धांसू हुई है। 

    यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam Box Office Day 4: सबको कुचलकर सोमवार को सनम तेरी कसम ने लिखा इतिहास, झमाझम हुई नोटों की बारिश

    मेकर्स ने फिल्म की कमाई के लेटेस्ट आंकड़ों की ताजा जानकारी देते हुए बताया है कि री-रिलीज के पांचवें दिन सनम तेरी कसम ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन सिंगल डे में 3.07 करोड़ के बीच में नेट कलेक्शन किया है। 

    sanam teri kasam box office

    Photo Credit- Instagram 

    सनम तेरी कसम ने निकाल लिया अपना बजट

    साल 2016 में सिनेमाघरों में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सनम तेरी कसम' का टोटल बजट 25 करोड़ के आसपास था। उस साल इस फिल्म ने 9 करोड़ का बिजनेस किया था और री-रिलीज के बाद हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की इस फिल्म ने 25.16 करोड़ का कलेक्शन किया है। 

    Photo Credit- Instagram

    अपना बजट निकालने के बाद ये फिल्म 3 करोड़ ज्यादा प्रॉफिट कमा चुकी है। आपको बता दें कि इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे ने इंदर लाल परिहार का किरदार अदा किया था, जो पेशे से एक वकील है। मावरा होकेन फिल्म में एक साउथ इंडियन परिवार से ताल्लुक रखने वाली 'सरू' बनी थीं। दोनों की ट्रैजिक लव स्टोरी ने री-रिलीज के बाद ऑडियंस की आंखें नम कर दीं। 

    यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam: 215 लड़कियों के ऑडिशन हुए थे रिजेक्ट, सिर्फ एक खूबी के लिए मावरा होकेन बनी थीं सरू