Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanam Teri Kasam Box Office Day 4: सबको कुचलकर सोमवार को सनम तेरी कसम ने लिखा इतिहास, झमाझम हुई नोटों की बारिश

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 12:15 AM (IST)

    हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सनम तेरी कसम साल 2016 में भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न दिखा पाई हो लेकिन अब 2025 इस फिल्म के लिए बेहद लकी साबित हुआ है। इंडिया में वैलेंटाइन डे वीक में री-रिलीज के बाद भी ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को तगड़ी कमाई करने में सफल रही है।

    Hero Image
    Sanam Teri Kasam Box Office Day 4

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2016 में रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज करने का निर्णय मेकर्स का सही साबित हुआ है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के थिएटर्स में आते ही कई बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दम निकल गया है। वेलेंटाइन वीक के मौके पर रिलीज की गई इस मूवी ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर बैडएस रविकुमार और लवयापा (Loveyapa Box Office) का बॉक्स ऑफिस पर दम निकाल दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्राइडे को 4.75 करोड़ से री-रिलीज में ओपनिंग करने वाली इस मूवी ने अपने पहले ही वीकेंड पर 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। अब पहले वीकेंड के बाद फिल्म वर्किंग डे पर भी डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर टस से मस नहीं हुई। सोमवार को इस फिल्म के खाते में कितने करोड़ आए, चलिए फटाफट आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर। 

    सनम तेरी कसम का सोमवार को भी चला सिक्का

    बीते साल कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में आई। मूवीज की री-रिलीज पर उन्हें ऑडियंस का प्यार भी मिला। लैला मजनू से लेकर रॉकस्टार जैसी फिल्मों ने सेकंड टाइम में लाइफटाइम कलेक्शन 5 से 8 करोड़ का किया ही, लेकिन जैसे ही वर्किंग डे लगा फिल्म की कमाई ठप्प पड़ गई। हालांकि, सनम तेरी कसम के साथ कुछ उल्टा देखने को मिला। वीकेंड पर तो फिल्म ने अपनी धाक जमाकर रखी ही, लेकिन पहला सोमवार भी मेकर्स के लिए ढेरों खुशियां लेकर आया। 

    यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office: संडे को 'सनम तेरी कसम' ने उड़ाया गर्दा, छप्परफाड़ कमाई कर दिखाया दम

    इस फिल्म ने ओपनिंग डे की तरह सोमवार को भले ही 4 से 5 करोड़ की ओपनिंग नहीं ली, लेकिन लवयापा और बैडएस रविकुमार को पीछे छोड़ते हुए मूवी ने चौथे दिन पर सिंगल डे में 1.5 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। बॉलीवुड मूवीज रिव्यू.कॉम ने फिल्म के सोमवार के अर्ली बॉक्स ऑफिस आंकड़े शेयर किए हैं, जिसमें मूवी का चौथे दिन कलेक्शन 1.5 से 2.5 के बीच है। हालांकि, सुबह तक इन आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल सकता है। 

    Photo Credit- Instagram 

    सनम तेरी कसम ने चार दिनों में किया इतना बिजनेस 

    सनम तेरी कसम ने रिलीज के चार दिनों में ही 2016 से डेढ़ गुना से ज्यादा की कमाई कर ली है। जब ये फिल्म साल 2016 में सिनेमाघरों में आई थी, तो फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम कलेक्शन टोटल 9 करोड़ के आसपास था। हालांकि, 2025 में फिल्म की कमाई में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। 

    sanam teri kasam box office day 4

    Photo Credit- Instagram

    महज चार दिनों में इस फिल्म ने इंडिया में टोटल नेट कलेक्शन 16.75 करोड़ से 17.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। सनम तेरी कसम की री-रिलीज के बाद हर्षवर्धन राणे की फैन फॉलोइंग में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस फिल्म के सेकंड पार्ट पर भी काम चल रहा है। 

    यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam Re-Release Collection: बॉक्स ऑफिस पर सनम तेरी कसम का राज, 2 दिन में तोड़ा 9 साल पुराना रिकॉर्ड

    comedy show banner
    comedy show banner