Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office: संडे को 'सनम तेरी कसम' ने उड़ाया गर्दा, छप्परफाड़ कमाई कर दिखाया दम

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 09:22 AM (IST)

    सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam Re Release Box Office Collection) भले ही 9 साल पहले ज्यादा खास कमाल न दिखा पाई हो लेकिन री-रिलीज में यह मूवी गर्दा उड़ा रही है। नई फिल्मों को धूल चटाते हुए इस फिल्म ने मात्र तीन दिन के अंदर धांसू कलेक्शन कर लिया है। हाइएस्ट ग्रॉसिंग री-रिलीज फिल्मों की लिस्ट में भी यह फिल्म शामिल हो गई है।

    Hero Image
    सनम तेरी कसम ने री-रिलीज में किया इतना कारोबार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बहुत चुनिंदा फिल्में होती हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई न करने के बावजूद क्लासिक कल्ट में गिनी जाती हैं, सनम तेरी कसम भी उन्हीं में से एक है। विनय सप्रू और राधिका राव की लिखी फिल्म जब 2016 में रिलीज हुई थी, तब यह फ्लॉप हो गई थी। मगर आज यह कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है। आज सिनेमाघरों में इस मूवी को लेकर इतना जबरदस्त क्रेज है कि नई फिल्मों का भी बेड़ा गर्क हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांटिक ड्रामा सनम तेरी कसम प्यार के महीने में दोबारा रिलीज हुई और इसने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। 7 फरवरी को बड़े पर्दे पर लौटी हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और मावरा होकेन (Mawra Hocane) की फिल्म ने तीन दिन के अंदर लवयापा और बैडएस रवि कुमार से ज्यादा कारोबार किया है। तीसरे दिन सनम तेरी कसम के कारोबार में बढ़ोतरी आई है।

    तीसरे दिन छाया सनम तेरी कसम

    सनम तेरी कसम ने री-रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये के करीब कारोबार किया था और दूसरे दिन बिजनेस 5 करोड़ रुपये के आसपास रहा था। अब सनम तेरी कसम को संडे का फायदा मिला और कमाई में बढ़ोतरी आई। इंडिया फोरम्स के मुताबिक, राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी फिल्म ने तीसरे दिन रविवार को 5.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 14.75 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, सनम तेरी कसम ने ओरिजिनल रिलीज में सिर्फ 9 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। 

    यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Re-Release Collection: बॉक्स ऑफिस पर सनम तेरी कसम का राज, 2 दिन में तोड़ा 9 साल पुराना रिकॉर्ड

    Sanam Teri Kasam

    Mawra Hocane and Harshvardhan Rane in Sanam Teri Kasam - X

    नई फिल्मों के छुड़ाए पसीने

    हर्षवर्धन राणे की सनम तेरी कसम ने नई फिल्मों की हालत पस्त कर दी है। 9 साल पुरानी फिल्म के चलते लेटेस्ट मूवीज लवयापा (Loveyapa) और बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar) का बिजनेस ठप्प हो गया है। सनम तेरी कसम के मुकाबले इन दोनों फिल्मों का कलेक्शन बहुत पीछे रहा।

    लवयापा बैडएस रवि कुमार
    पहला दिन 1.15 करोड़ 2.75 करोड़
    दूसरा दिन 1.65 करोड़ 2 करोड़
    तीसरा दिन 1.65 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) 1.40 करोड़ (शुरुआती)
    लाइफटाइम कलेक्शन 4.45 करोड़ लगभग 6.15 करोड़ लगभग

    सनम तेरी कसम की कास्ट के बारे में बात करें तो इस फिल्म में इंदर की भूमिका में हर्षवर्धन राणे और सरू मावरा होकेन बनी थीं। फिल्म में विजय राज भी अहम भूमिका में थीं।

    यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office: 9 साल पुरानी फिल्म ने री-रिलीज पर इन दो फिल्मों के छुड़ा दिए छक्के