Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office: 9 साल पुरानी फिल्म ने री-रिलीज पर इन दो फिल्मों के छुड़ा दिए छक्के

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 05:13 PM (IST)

    एक फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी वो 9 साल बाद दर्शकों को वो आनंद दे रही है जो उन्हें तब नहीं मिला। सनम तेरी कसम एक बार फिर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में सफल रही है। फिल्म को 7 फरवरी को एक बार फिर रिलीज किया गया है और इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।

    Hero Image
    सनम तेरी कसम री-रिलीज कलेक्शन (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2016 में आई फिल्म 'सनम तेरी कसम' ने हमें बहुत रुलाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो सफल नहीं हुई लेकिन इसने सरू और इंदर के प्रेम को एक नई परिभाषा दी। अब नौ साल बाद फिल्म को सिनेमाघरों में 7 फरवरी को री-रिलीज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन ने इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में लीड रोल निभाया था। फिल्म ने अपना एक अलग ही फैन बेस स्थापित किया। ये खासकर उन लोगों के लिए थी जो स्क्रीन पर इमोशनल स्टोरी देखना पसंद करते हैं।

    न्यू रिलीज फिल्में रह गईं पीछे?

    सनम तेरी कसम को बॉक्स ऑफिस पर दोबारा रिलीज हुए दो दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म ने री-रिलीज पर सबको चौंका दिया है। इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। दरअसल इस हफ्ते टिकट खिड़की पर दोबारा रिलीज फिल्म का बोलबाला रहा और नई रिलीज फिल्में कलेक्शन का मुंह ताकती रह गईं।

    यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam की असफलता पर बोले Harshvardhan Rane, बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से की तुलना

    सनम तेरी कसम ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। फिल्म ने लवयापा और बदमाश रवि कुमार और हॉलीवुड की दोबारा रिलीज इंटरस्टेलर जैसी नई रिलीज से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है।

    कितना रहा सनम तेरी कसम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

    Sacnilk के अनुसार, सनम तेरी कसम ने दोबारा रिलीज होने के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.25 से 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। साल 2016 में जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो इसने 1.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी जबकि इसका लाइफटाइम कलेक्शन 9 करोड़ रुपये था। अब जब फिल्म दोबारा रिलीज हुई है,तो पहले ही दिन इसने ओरिजनल रिलीज के समय का 50% लाइफटाइम कलेक्शन हासिल कर लिया है।

    कितना था फिल्म का बजट?

    ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सनम तेरी कसम वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ग्रोथ दिखाएगी। फिल्म को 14 करोड़ के बजट में बनाया गया था और उस समय ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। ऐसा लग रहा है कि दोबारा रिलीज के दौरान सनम तेरी कसम सुपरहिट होने के लिए पूरी तरह तैयार है क्योंकि यह अपने पहले वीकेंड में ही आसानी से बजट जुटा लेगी।

    यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam की एक्ट्रेस Mawra Hocane ने की शादी, धोनी की पत्नी साक्षी का कमेंट देख शॉक्ड हुए लोग