Sanam Teri Kasam का रिकॉर्ड तोड़ेगी Emraan Hashmi की ये दो फिल्में, थिएटर्स में दोबारा हो रही हैं रिलीज
बॉक्स ऑफिस पर सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam Re Release) की सुनामी के बाद अब बॉलीवुड की एक क्लासिक कल्ट मूवी के दोबारा रिलीज होने की चर्चा हो रही है। यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन आज यह लोगों की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। चलिए आपको बताते हैं कि इमरान हाशमी की कौन सी दो फिल्में री-रिलीज होने वाली हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस का गणित दर्शकों के टेस्ट के अनुसार बदल रहा है। नई फिल्मों का बंटाधार हो रहा है और पुरानी फिल्में जो फ्लॉप हो चुकी थीं, वो अब री-रिलीज में धमाल मचा रही हैं। बीते कुछ समय से सिनेमाघरों में बी-टाउन की क्लासिक कल्ट मूवीज को रिलीज किया जा रहा है। इन दिनों थिएटर्स में सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) का जादू चल रहा है।
साल 2016 में जब सनम तेरी कसम रिलीज हुई थी, तब यह फिल्म सुपरफ्लॉप हुई थी। 9 साल बाद हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म धमाल मचा रही है। मात्र चार दिन में इसने 16 करोड़ रुपये के पार कलेक्शन कर लिया है और कमाई का ये सिलसिला अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब चर्चा हो रही है कि सनम तेरी कसम के बाद इमरान हाशमी की दो फिल्में री-रिलीज में बॉक्स ऑफिस का तापमान बढ़ाएंगी।
इमरान हाशमी की फिल्में होंगी री-रिलीज?
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के करियर की दो बेहतरीन फिल्में हैं, जिनके री-रिलीज की चर्चा हो रही है- एक फिल्म है आवारापन (Awarapan) और दूसरा है जन्नत। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जनता की भारी मांग को देखते हुए इमरान हाशमी की ये दो फिल्में जल्द ही सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज की जाएंगी।
यह भी पढ़ें- न Vicky Kaushal, ना हर्षवर्धन राणे..., ये एक्टर बनने वाला था Sanam Teri Kasam का 'इंदर', इस वजह से कटा पत्ता
Emraan Hashmi - Shriya Saran in Awarapan - IMDb
फ्लॉप थी आवारापन
बात करें इमरान हाशमी की इन फिल्मों के बारे में तो आवारापन एक क्लासिक कल्ट मूवी है, जो रिलीज के वक्त फ्लॉप साबित हुई थी। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी आवारापन एक ट्रैजिक लव स्टोरी पर बेस्ड है। इमरान हाशमी के साथ लीड रोल में श्रिया सरन थीं। इस फिल्म ने रिलीज के वक्त सिर्फ 7.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। हालांकि, टीवी पर प्रीमियर होने के बाद इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ी थी।
जन्नत मूवी हुई थी सुपरहिट
वहीं, इमरान हाशमी की दूसरी फिल्म जन्नत भी री-रिलीज हो सकती है। कुणाल देशमुख निर्देशित फिल्म जन्नत सुपरहिट साबित हुई थी। क्राइम और रोमांस के बीच फंसी इस फिल्म का क्रेज आज भी दर्शकों के बीच बरकरार है। इसने 2008 में 30 करोड़ रुपये के करीब लाइफटाइम कलेक्शन किया था। इसमें इमरान के साथ सोनम चौहान लीड रोल में थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।