Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न Vicky Kaushal, ना हर्षवर्धन राणे..., ये एक्टर बनने वाला था Sanam Teri Kasam का 'इंदर', इस वजह से कटा पत्ता

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 03:05 PM (IST)

    क्लासिक कल्ट मूवी में शुमार सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) में हर्षवर्धन राणे ने इंदर की भूमिका निभाकर सभी का दिल जीत लिया। मगर आपको शायद ही पता हो कि पहले वह इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे। पहले यह रोल किसी और अभिनेता को मिलने वाला था। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी रोल पाने की रेस में थे।

    Hero Image
    सनम तेरी कसम के लिए ये एक्टर हुआ था फाइनल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2016 की रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम का क्रेज 9 साल बाद दिखाई दे रहा है। जब से फिल्म दोबारा रिलीज हुई है, तभी से सिनेमाघर हाउसफुल हैं और बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ सनम तेरी कसम का राज है। फिल्म की सक्सेस का क्रेडिट जितना डायरेक्टर-राइटर्स को जाता है, उतना कलाकार को भी जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनम तेरी कसम से डेब्यू करने वाले हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इंदर की भूमिका में वह बहुत पसंद किए गए। मगर शायद ही आपको पता हो कि पहले हर्षवर्धन राणे को इंदर के रोल के लिए नहीं चुना गया था। मेकर्स की पहली पसंद कोई और था जिनके साथ डायरेक्टर्स ने तीन महीने शूट भी कर लिया था।

    विक्की कौशल ने भी दिया था ऑडिशन

    सनम तेरी कसम के लिए पहले किसी और अभिनेता को कास्ट कर लिया गया था जिनके साथ डायरेक्टर्स ने शूटिंग भी शुरू कर दी थी। मगर फोटोशूट से पहले दो अभिनेताओं का ऑडिशन लिया जाना था। ये अभिनेता थे हर्षवर्धन और विक्की कौशल (Vicky Kaushal)। जी हां, विक्की कौशल ने भी सनम तेरी कसम के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन रोल हर्षवर्धन को मिल गया था। इस बात का खुलासा खुद सनम तेरी कसम के डायरेक्टर विनय सप्रू ने किया है।

    यह भी पढ़ें- री-रिलीज में Sanam Teri Kasam की रिकॉर्ड तोड़ कमाई से दंग 'सरू', पाकिस्तान से Mawra Hocane ने किया ये पोस्ट

    Harshvardhan Rane and Mawra Hocane in Sanam Teri Kasam - X

    इस वजह से हर्षवर्धन को मिली फिल्म

    विनय सप्रू ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में कहा, "हमने एहान भट्ट को शॉर्टलिस्ट किया था और उन्होंने हमारे साथ तीन महीने तक ट्रेनिंग की। हालांकि, दो और ऑडिशन बाकी थे - एक विक्की कौशल का और दूसरा हर्षवर्धन राणे का। हम अगले दिन फोटोशूट करने वाले थे। तभी हर्षवर्धन आए और उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। ऑडिशन के दौरान उन्होंने लिफ्ट में शर्ट उतारने वाला सीन किया।"

    Ehan Bhat - Instagram

    कौन हैं एहान भट्ट?

    32 साल के एहान भट्ट ने भले ही सनम तेरी कसम से डेब्यू न किया हो, लेकिन पहली फिल्म 99 सॉन्ग के लिए वह बेस्ट मेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं। वह स्टार फिश, दंगे और वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में भी काम कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office: संडे को 'सनम तेरी कसम' ने उड़ाया गर्दा, छप्परफाड़ कमाई कर दिखाया दम