Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanam Teri Kasam Box Office Day 15: नहीं खत्म हो रहा 'सनम तेरी कसम' का खुमार, तीसरे शुक्रवार को फिर बरसे नोट

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 09:30 AM (IST)

    Sanam Teri Kasam Re Release Box Office Collection Day 15 हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर फिल्म सनम तेरी कसम दोबारा रिलीज में जमकर नोट छाप रही है। छावा की आंधी के बीच भी विनय सप्रू और राधिका राव निर्देशित फिल्म डटकर खड़ी है। तुम्बाड का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद इस फिल्म ने 15वें दिन कितना कारोबार किया है जानिए यहां।

    Hero Image
    सनम तेरी कसम ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2016 में रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर फिल्म सनम तेरी कसम को 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया। जब 9 साल पहले यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब इसे उतना हाइप नहीं मिला था। न मूवी को लेकर बज था और ना ही इसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन किया था। हालांकि, टीवी और ओटीटी पर आने के बाद इसका क्रेज बढ़ा और अब क्लासिक कल्ट मूवी में शामिल हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनम तेरी कसम की यूनीक प्रेम कहानी और गानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। यही वजह है कि री-रिलीज में यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म रिलीज के बाद से ही खूब कमाई कर रही है। आलम यह है कि छावा के आगे सनम तेरी कसम हार मानने को तैयार नहीं है। यह फिल्म ने तुम्बाड का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। इसका लेटेस्ट कलेक्शन भी अच्छा है।

    हर्षवर्धन राणे की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस फिल्म ने 15वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को मात्र 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। पिछले कलेक्शन के लिहाज से बीते दिन के कलेक्शन में गिरावट आई है, लेकिन लाखों में कमाई होना भी यह जाहिर करता है कि लोगों में अभी भी सनम तेरी कसम का खुमार है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 38.48 करोड़ रुपये हो गए हैं। पहले दिन इस फिल्म ने 4 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। यह अब तक की हाइएस्ट ग्रॉसिंग री-रिलीज फिल्म है।

    यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Collection Day 14: छावा क्या, किसी से भी नहीं डरेगी 'सनम तेरी कसम', गुरुवार को की तगड़ी कमाई

    Sanam Teri Kasam

    Photo Credit - Instagram

    सनम तेरी कसम पर भारी पड़ीं दो फिल्में

    हर्षवर्धन राणे स्टारर सनम तेरी कसम का मुकाबला बड़े पर्दे पर छावा (Chhaava) और मेरे हसबैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi) के साथ हो रहा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि नई और ब्लॉकबस्टर फिल्म शायद 9 साल पुरानी फिल्म पर भारी पड़ गई है। छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और आठ दिन के अंदर इसने करीब ढाई सौ करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। दूसरी और मेरे हसबैंड की बीवी कल यानी 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसने पहले दिन करीब 1.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

    यह भी पढ़ें- Chhaava के आतंक के बीच Sanam Teri Kasam ने सुपरहिट हॉरर फिल्म का किया काम तमाम , 13वें दिन झमाझम बरसे नोट