Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanam Teri Kasam Collection Day 14: छावा क्या, किसी से भी नहीं डरेगी 'सनम तेरी कसम', गुरुवार को की तगड़ी कमाई

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 07:59 AM (IST)

    Sanam Teri Kasam Re Release Box Office Collection Day 14 2016 की रिलीज रोमांटिक ड्रामा सनम तेरी कसम री-रिलीज में भी दर्शकों पर अपना जादू बिखेर रही है। आलम यह है कि छावा की सुनामी के बीच 14वें दिन भी इस फिल्म ने डटकर मुकाबला किया है। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा यहां जानिए।

    Hero Image
    सनम तेरी कसम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की व्यस्त दुनिया में जहां सीक्वल और रीमेक अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं, किसी पुरानी फिल्म की री-रिलीज शायद ही कोई बड़ी हलचल मचा पाती है। मगर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और मावरा होकेन (Mawra Hocane) स्टारर रोमांटिक ड्रामा सनम तेरी कसम ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कुछ समय से सिनेमा में री-रिलीज का ट्रेंड बढ़ा है। पिछले साल लैला मजनू से लेकर वीर जारा तक कई आइकॉनिक फिल्मों को दोबारा रिलीज किया गया था जिसमें हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म हॉरर थ्रिलर तुम्बाड बनी थी। तुम्बाड अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फिल्म थी, जिसका रिकॉर्ड सनम तेरी कसम ने तोड़ दिया है।

    सनम तेरी कसम ने तुम्बाड को पछाड़ा

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुम्बाड ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 31.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था लेकिन सनम तेरी कसम ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म का कलेक्श 38 करोड़ रुपये के करीब हो गया है। छावा की आंधी के बीच भी यह फिल्म जमकर कमाई कर रही है। गुरुवार को भी कलेक्शन ठीक-ठाक रहा है।

    Sanam Teri Kasam Movie

    Photo Credit - X

    सनम तेरी कसम का शॉकिंग कलेक्शन

    री-रिलीज फिल्मों की तुलना में गुरुवार को सनम तेरी कसम का कलेक्शन ठीक-ठाक रहा है। छावा के आने से फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन फिर भी मूवी ने लाखों में कमाई की है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सनम तेरी कसम ने 14वें दिन 35 लाख रुपये का कारोबार किया है। धीरे-धीरे कमाई कर इस फिल्म ने दो हफ्ते के अंदर करीब 38.18 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Collection Day 12: पीछे हटने को तैयार नहीं सनम तेरी कसम! वीक डे में बदला कमाई का समीकरण

    Sanam Teri Kasam Film

    Photo Credit - X

    9 साल पहले फ्लॉप हो गई थी फिल्म

    जिस हिसाब से सनम तेरी कसम का कलेक्शन आगे बढ़ रहा है, लग रहा है कि फिल्म 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी। मालूम हो कि सनम तेरी कसम हाइएस्ट ग्रॉसिंग ओपनिंग करने वाली पहली री-रिलीज फिल्म है, जिसने 4 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला था। जब यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी तो मात्र 9 करोड़ रुपये में ही सिमट गई थी। मगर अब इसने अपना बजट भी वसूल कर लिया है और मेकर्स को फायदा पहुंचा रही है।

    यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Collection Day 13: छावा के आगे सीना तान खड़ी सनम तेरी कसम, 13वें दिन नहीं लगा कमाई पर ब्रेक

    comedy show banner
    comedy show banner