संजय लीला भंसाली की फिल्म से डेब्यू करने वाले थे Harshvardhan Rane, रोल जानकर कर दिया था मना
बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों री-रिलीज के बाद सनम तेरी कसम की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता कि इस फिल्म से पहले एक्टर को एक बड़े डायरेक्टर के साथ एक फिल्म ऑफर हुई थी। इस फिल्म में वो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ काम करने वाले थे लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और मावरा होकेन (Mawra Hocane) की फिल्म 'सनम तेरी कसम' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दोबारा रिलीज होते ही नई फिल्मों को पटखनी दी और बेहतरीन कलेक्शन के साथ हिट साबित हुई।
इस डायरेक्टर की फिल्म में मिला था काम करने का मौका
हर्षवर्धन को फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक से अधिक समय हो गया है। इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में कीं। लेकिन क्या आपको पता है कि सनम तेरी कसम से पहले एक्टर को हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने का एक बड़ा मौका मिला था। जीं हां, सनम तेरी कसम से पहले एक्टर को एक बड़े डायरेक्टर के साथ काम करने का मौका मिला था लेकिन उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था।
यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam 2 से कटेगा पाकिस्तानी एक्ट्रेस का पत्ता, रेस में आगे इस बॉलीवुड अभिनेत्री का नाम?
ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि हर्षवर्धन राणे संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे, लेकिन उन्होंने यह फिल्म ठुकरा दी थी क्योंकि वह नेगेटिव रोल नहीं निभाना चाहते थे।
मैं नेगेटिव रोल नहीं करना चाहता था - हर्षवर्धन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'यह सही है कि संजय लीला भंसाली चाहते थे कि मैं उनकी फिल्म का हिस्सा बनूं। लेकिन मैं नेगेटिव रोल करना नहीं चाह रहा था। मैं कुछ नया और अलग करना चाहता था। लोग मुझे नेगेटिव रोल में देखना चाहते थे। मैं आदर्श को तोड़ना चाहता था और इस वजह से मैंने कुछ बेहतरीन काम भी खो दिये।'
हर्षवर्धन राणे को क्या मिला था रोल?
हर्षवर्धन राणे को फिल्म में दीपिका पादुकोण के भाई का रोल मिला था लेकिन उन्होंने निर्माता को मना कर दिया था। फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आए थे। गोलियों की रासलीला राम-लीला बहुत हिट हुई थी। हालांकि, हर्षवर्द्धन ने दावा किया कि उन्हें फिल्म का हिस्सा नहीं बनने का कोई अफसोस नहीं है।
हर्षवर्धन राणे को नहीं है कोई पछतावा
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,'मुझे कोई पछतावा नहीं है। संजय लीला भंसाली की फिल्म का हिस्सा बनना किसी भी अभिनेता के लिए एक सपना होता है। मुझे उनके साथ काम करना अच्छा लगेगा। मुझे उम्मीद है कि उनकी अगली फिल्म में मेरे लिए कुछ होगा।"
वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार, सनम तेरी कसम की दोबारा रिलीज ने अब तक 18.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: जब Sanam Teri Kasam की ये बात सुनकर हक्का-बक्का रह गए थे Salman Khan, फिल्म को FLOP से नहीं बचा पाए थे Sikandar
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।