Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanam Teri Kasam 2 से कटेगा पाकिस्तानी एक्ट्रेस का पत्ता, रेस में आगे इस बॉलीवुड अभिनेत्री का नाम?

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 09:33 AM (IST)

    Sanam Teri Kasam 2 Cast मौजूदा समय में री-रिलीज के आधार पर रोमाटिंक फिल्म सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam Re Release) की चर्चा खूब हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर दोबारा रिलीज के मामले में हर्षवर्धने स्टारर इस मूवी ने अपार सफलता हासिल की। सनम तेरी कसम के सीक्वल का एलान पहले ही हो चुका है और इसकी लीड एक्ट्रेस को लेकर भी अपडेट सामने आया है।

    Hero Image
    सनम तेरी कसम 2 को लेकर चर्चा तेज (फोटो क्रेडिट- imdb)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2016 में पहली बार सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। कर्मशियल तौर पर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन को उतनी अधिक सफलता हाथ नहीं लगी थी। लेकिन अब 9 साल बाद री-रिलीज (Sanam Teri Kasam Re Release) में इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और शानदार कलेक्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच सनम तेरी कसम के सीक्वल को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं। ऐसे में फिल्म के पार्ट 2 में लीड एक्ट्रेस के तौर पर इस बॉलीवुड अभिनेत्री का नाम शामिल हो रहा है। 

    मावरा की जगह ले सकती है ये एक्ट्रेस

    सनम तेरी कसम में सरू के किरदार पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) ने शानदार अदाकारी की छाप छोड़ी। री-रिलीज में अपनी फिल्म की सफलता पर मावरा काफी खुश नजर आईं और हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस मूवी के सीक्वल में शामिल होने की इच्छा भी जाहिर की है। लेकिन लगता है कि उनका सनम तेरी कसम 2 से शायद उनको बाहर रहना पड़ सकता है। 

    ये भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Collection Day 12: पीछे हटने को तैयार नहीं सनम तेरी कसम! वीक डे में बदला कमाई का समीकरण

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    दरअसल हाल ही में सनम तेरी कसम के निर्देशक की जोड़ी विनय सप्रू और राधिका राव ने इंस्टेंट बॉलीवुड को एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें फैंस ने उन्हें सनम तेरी कसम 2 के लिए हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के नाम का सुक्षाव दिया। जिस पर राधिका और विनय सहमत नजर आएं हैं और उन्होंने श्रद्धा को टैग करने की बात भी कही है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी ये तय नहीं हुआ है कि श्रद्धा कपूर ही सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा बनेंगी। लेकिन अगर ऐसा होता है तो हर्षवर्धन राणे के साथ उनकी जोड़ी कमाल दिखा सकती है। बता दें कि मेकर्स की तरफ से सनम तेरी कसम 2 (Sanam Teri Kasam 2) का एलान पहले ही किया जा चुका है। 

    री-रिलीज में छाई सनम तेरी कसम

    7 फरवरी को सनम तेरी कसम को वैलेंटाइन वीक को मद्देनजर रखते हुए थिएटर्स में री-रिलीज किया गया। तब से लेकर अब तक इस मूवी की रिलीज को करीब 12 दिनों का वक्त बीत चुका है। कमाई के मामले में इस रोमांटिक थ्रिलर ने अपनी शानदार लय बरकरार रखी है। 

    गौर किया जाए इस मूवी के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो री-रिलीज में सनम तेरी कसम ने अब तक करीब 38 करोड़ का कारोबार किया है। 

    ये भी पढ़ें- जब Sanam Teri Kasam की ये बात सुनकर हक्का-बक्का रह गए थे Salman Khan, फिल्म को FLOP से नहीं बचा पाए थे Sikandar