Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salaar Worldwide Box Office Day 9: वीकेंड पर 'सालार' ने बढ़ाई रफ्तार, शनिवार को बिजनेस में आया उछाल

    Updated: Sun, 31 Dec 2023 06:30 PM (IST)

    Salaar Worldwide Box Office Collection Day 9 सालार ने रिलीज के 9 दिन पूरे कर लिए है। इसके साथ ही फिल्म रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन भी करती जा रही है। अब शनिवार को भी सालार ने ठीक- ठाक बिजनेस किया है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सालार के लेटेस्ट कलेक्शन की अपडेट शेयर की है। फिल्म का कलेक्शन हैरान करने वाला है।

    Hero Image
    वीकेंड पर बढ़ा 'सालार' का बिजनेस, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salaar Worldwide Box Office Collection Day 9: प्रभास की फिल्म सालार बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है। रिलीज के पहले ही फिल्म एडवांस बुकिंग में तेजी से आगे बढ़ रही थी। केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म होने की वजह से सालार का बज बना हुआ था। फिल्म का एक्शन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, जो सालार के बढ़ते बिजनेस में साफ दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोमेस्टिक के साथ- साथ सालार दुनियाभर में छप्परफाड़ कमाई कर रही है। अब फिल्म 600 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है।

    यह भी पढ़ें- Salaar: प्रभास ने दोहराया 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' का इतिहास, 'सालार' के साथ 100 करोड़ क्लब के किंग बने एक्टर

    सालार का बढ़ता बिजनेस

    सालार ने रिलीज के 9 दिन पूरे कर लिए है। इसके साथ ही फिल्म रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन भी करती जा रही है। अब शनिवार को भी सालार ने ठीक- ठाक बिजनेस किया है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सालार के लेटेस्ट कलेक्शन की अपडेट शेयर की है।

    ओपनिंग डे पर सालार ने गाड़े झंडे

    सालार ने ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर 176 करोड़ के साथ शुरुआत की थी। ये फिल्म की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग थी। इसके बाद भी फिल्म का कलेक्शन हैरान करने वाला रहा। वहीं, अब कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

    9 दिनों में कमाए कितने करोड़ ?

    हालांकि, दूसरे शनिवार को सालार के कलेक्शन में थोड़ी उछाल आई है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 30 दिसंबर को ओवरसीज 21.45 करोड़ का ग्रॉस बिजनेस किया है। इसके साथ ही रिलीज के 9 दिनों में सालार ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 578.29 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- Salaar Worldwide Box Office Day 8: बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' का तांडव, आठ दिनों में 600 करोड़ के करीब पहुंचा बिजनेस

    क्या है सालार की कहानी ?

    सालार की स्टार कास्ट में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी, टीनू आनंद और जगपति बाबू शामिल हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो सालार : पार्ट 1- सीजफायर, खानसार के काल्पनिक शहर पर आधारित है। फिल्म दो दोस्तों देवा (प्रभास) और वर्धा (पृथ्वीराज) के इर्द-गिर्द घूमता है। सालार के बाद मेकर्स सालार 2 लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम सालार: पार्ट 2- शौर्यांग पर्व है।