Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salaar: प्रभास ने दोहराया 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' का इतिहास, 'सालार' के साथ 100 करोड़ क्लब के किंग बने एक्टर

    Updated: Sat, 30 Dec 2023 08:11 PM (IST)

    Salaar Box Office Collection Record सालार की सफलता के साथ ही प्रभास (Prabhas) ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं। इसके साथ ही सालर ने वर्ल्ड वाइड 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं भारत में फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा की नेट कमाई कर चुकी है।

    Hero Image
    प्रभास ने दोहराया 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' का इतिहास, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास के लिए एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली पत्थर का मील साबित हुई। इस एक मूवी ने एक्टर को पैन इंडिया स्टार बना दिया। हालांकि, पिछले काफी समय से प्रभास एक हिट के लिए तरस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई सौ करोड़ के बजट में बनी आदिपुरुष हो या राधे श्याम, प्रभास कई फिल्में बुरी तरह पिट गई। हालांकि, प्रभास के डूबते करियर को सालार का सहारा मिल गया है।

    यह भी पढ़ें- Salaar Worldwide Box Office Day 8: बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' का तांडव, आठ दिनों में 600 करोड़ के करीब पहुंचा बिजनेस

    9 दिनों में कमाए करोड़ों

    सालार की सफलता के साथ ही प्रभास ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं। इसके साथ ही सालर ने वर्ल्ड वाइड 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, भारत में फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा की नेट कमाई कर चुकी है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सालार ने शनिवार को 7.51 करोड़ की नेट कमाई की है। इसके साथ ही डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 9 दिनों में लगभग 325.13 का नेट बिजनेस कर लिया है।

    प्रभास ने बनाया ये रिकॉर्ड

    सालार ने रिलीज के 9 दिनों में हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को फिल्म ने हिंदी भाषा में 105 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही सालार, प्रभास की पांचवीं फिल्म बन गई है, जिसने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ क्लब में एंट्री की है।

    यह भी पढ़ें- Salaar 2: प्रशांत नील KGF 2 और 'सालार' के बाद नए धमाके के लिए तैयार, 'सालार 2' को लेकर कही ये बड़ी बात

    100 करोड़ क्लब के किंग बने प्रभास

    सालार से पहले प्रभास की बाहुबली 2 (511 करोड़), आदिपुरुष  (148 करोड़), साहो (145.70 करोड़) और बाहुबली (118.50 करोड़) ने हिंदी भाषा में 100 करोड़ की नेट कमाई की थी। रिपोर्ट के अनुसार, इसके साथ ही प्रभास साउथ के पहले एक्टर बन गए हैं, जिनकी एक से ज्यादा फिल्मों ने 100 करोड़ का नेट बिजनेस किया है।