Salaar Box Office Collection Day 8: 'सलार' के निशाने पर Rajinikanth की फिल्म, 8वें दिन इतना हुआ कलेक्शन
Salaar Day 8 Box Office Repot प्रभास की एक्शन थ्रिलर मूवी सलार को लेकर फैंस का क्रेज खत्म होने के नाम नहीं ले रहा है। रिलीज के एक सप्ताह में 300 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली सलार की कमाई अब भी आगे बढ़ रही है। फिल्म के 8वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों से इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salaar Day 8 Box Office Collection: धमाकेदार एक्शन से भरपूर फिल्म 'सलार' इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। फैंस के सिर इस समय प्रभास की इस शानदार फिल्म का खुमार चढ़ा हुआ है।
जिसकी वजह से रिलीज के पहले सप्ताह में 'सलार' बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल रही है। इस बीच 'सलार' की 8वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं,जिन्होंने इस फिल्म के कलेक्शन में काफी इजाफा कर दिया है।
8वें दिन भी 'सलार' का शानदार कलेक्शन जारी
पहले दिन 90 करोड़ से ज्यादा की ताबड़तोड़ कमाई करने वाली 'सलार' ने शुरुआत में ही ये साबित कर दिया था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर काटती हुई नजर आएगी। रिलीज के 8 दिन बाद भी 'सलार' की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है।
हर रोज बढ़ते बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की मदद से 'सलार' अपनी सफलता की कहानी लिख रही है। ऐसे में गौर करें 'सलार' के 8वें दिन के कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार प्रभास स्टारर इस मूवी ने दूसरे शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ की बेहतरीन कमाई की है।
हालांकि ओपनिंग वीकेंड के बाद इस मूवी के कारोबार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन नॉन हॉलिडे के हिसाब से फिल्म का ये कलेक्शन असरदार माना जा रहा है। बता दें कि आज ही के दिन बीते सप्ताह में प्रभास की 'सलार' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। क्रिसमस के मौके पर फैंस का मनोरंजन करने के लिए 'सलार' एक फुल ऑन एंटरटेनिंग पैकेज है।
'सलार' के सामने ये दो बड़ी साउथ फिल्म
शुक्रवार की कमाई को जोड़ते हुए अब 'सलार' का टोटल इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 320 करोड़ का हो गया है। ऐसे में आने वाले वीकेंड पर प्रभास की ये मूवी इस साल की दो बड़ी साउथ मूवी के रिकॉर्ड को तोड़ती हुई नजर आ सकती है।
- जेलर- 348 करोड़
- लियो- 341 करोड़
- सलार- 318* करोड़
दरअसल रजनीकांत स्टारर 'जेलर' ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर नेट 348 करोड़ का कारोबार किया है, जब थलपति विजय की 'लियो' 341 करोड़ की शानदार कमाई करने में कारगर रही। ऐसे में अब 'सलार' के सामने इन फिल्मों का रिकॉर्ड है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।