Salaar Box Office Collection Day 7: फर्स्ट वीक में 'Dunki' से कोसों आगे निकली सालार, 7वें दिन छापे इतने नोट
Salaar Day 7 Box Office Report साउथ फिल्म सालार इस समय सिनेमाघरों में दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रही है। प्रभास की ये मूवी क्रिसमस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती हुई लगातार आगे बढ़ रही है। ऐसे में सालार के फर्स्ट वीक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है। आइए एक नजर इस फिल्म की कमाई की तरफ डालते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salaar BO Collection Day 7: फिल्म 'सालार' इस साल की आखिरी ब्लॉकबस्टर बनने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है। आज साउथ सुपरस्टार प्रभास की 'सालार' के रिलीज के 7 दिन पूरे हो गए हैं।
इस पहले सप्ताह में 'सालार' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर हर किसी की सरप्राइज किया है। इस बीच 'सालार पार्ट-1 सीजफायर' की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने निकल कर आई गई है। ऐसे में जानते है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने फर्स्ट वीक में कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है।
'सालार' का पहला सप्ताह रहा शानदार
22 दिसंबर 2023 को 'सालार' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। क्रिसमस के अवसर को मद्देनजर रखते हुए मेकर्स ने इस मूवी को बड़े पर्दे पर रिलीज किया है। वेकेशन टाइम में अब तक प्रभास की सालार ने दर्शकों को दिल बखूबी जीता है, जिसका अंदाजा आप इस फिल्म बेहतरीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।
इस बीच 'सालार' की एक सप्ताह की कमाई की रिपोर्ट सामने आ गई है। दरअसल सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार सालार ने रिलीज के 7वें दिन 13.50 करोड़ का कारोबार कर लिया है। हालांकि पिछले एक-दो दिन में इस मूवी के कलेक्शन में काफी गिरावट आई है,
लेकिन पहले वीक में बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर के 'सालार' ने हर किसी की प्रभावित किया है। ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि इस फिल्म के जरिए प्रभास ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि ऐसे ही उन्हें साउथ सिनेमा का मेगा सुपरस्टार नहीं कहा जाता है।
'सालार' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का ग्राफ
- पहला दिन- 90.7 करोड़
- दूसरा दिन- 56.35 करोड़
- तीसरा दिन- 62.05 करोड़
- चौथा दिन- 46.3 करोड़
- पांचवा दिन- 24.9 करोड़
- छठा दिन- 15.1 करोड़
- सातवां दिन- 13.50 करोड़
- कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 308.90 करोड़
हिंदी बेल्ट में चला 'सालार' का जादू
प्रभास की फिल्म 'सालार' की कमाई सिर्फ साउथ भाषाओं में नहीं,बल्कि हिंदी भाषा में काफी कारगर रही है। हिंदी बेल्ट की ऑडियंस ने 'सालार' को काफी सराहा है, जिसके चलते इस मूवी ने शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
गौर करें 'सालार पार्ट 1- सीजफायर के हिंदी कलेक्शन की तरफ तो अब तक ये मूवी हिंदी वर्जन में 85 करोड़ का शानदार कारोबार कर चुकी है। साथ ही पहले हफ्ते के कलेक्शन की तुलना में शाह रुख खान की 'डंकी' को काफी पीछे छोड़ दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।