Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salaar Worldwide Box Office Day 8: बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' का तांडव, आठ दिनों में 600 करोड़ के करीब पहुंचा बिजनेस

    Updated: Sat, 30 Dec 2023 03:55 PM (IST)

    Salaar Worldwide Box Office Collection Day 8 सालार वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। फिल्म को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है। सालार के लेटेस्ट कलेक्शन की अपडेट ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने शेयर की है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार सालार ने रिलीज के आठ दिनों में दुनियाभर में 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' का तांडव, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील एक बार फिर अपना जादू दिखा रहे हैं। थिएटर्स में उनकी एक्शन फिल्म सालार गदर काट रही है। फिल्म पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर खुद को साबित कर रही है। अब रिलीज के महज 8 दिनों में सालार 600 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालार के बिजनेस पर ट्रेड एनालिस्ट के साथ- साथ दर्शक भी नजरें गड़ाए बैठे हैं। हालांकि, फिल्म भी हैरान करने से पीछे नहीं हट रही है।

    यह भी पढ़ें- Salaar: प्रशांत नील ने Dunki संग सालार के क्लैश को बताया बेबुनियाद, कहा- 'यहां कोई क्रिकेट मैच नहीं चल रहा'

    500 करोड़ के पार पहुंचा बिजनेस

    सालार को भारत के साथ दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है। फिल्म वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। सालार के लेटेस्ट कलेक्शन की अपडेट ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने शेयर की है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, सालार ने शुक्रवार को दुनियाभर में 550 करोड़ का बेंचमार्क पार कर लिया है।

    नोट छापती सालार

    ट्रेड एनालिस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म ने आठ दिनों में वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 556.84 करोड़ का ग्रॉस बिजनेस कर लिया है। सालार के अब तक की बिजनेस रिपोर्ट की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन इस तरह है...

    • दिन 1- ₹176.52 करोड़

    • दिन 2- ₹101.39 करोड़

    • दिन 3- ₹95.24 करोड़

    • दिन 4- ₹76.91 करोड़

    • दिन 5 - ₹40.17 करोड़

    • दिन 6 - ₹31.62 करोड़

    • दिन 7 - ₹20.78 करोड़

    • दिन 8 - ₹14.21 करोड़

    टोटल -  ₹556.84 करोड़ ग्रॉस  

    सालार का सीक्वल

    सालार का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है। वहीं, फिल्म का प्रोडक्शन होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागांदुर ने किया है। फिल्म में प्रभास ने लीड रोल सालार का किरदार निभाया है। उनके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी, टीनू आनंद और जगपति बाबू भी सालार की स्टार कास्ट में शामिल हैं। सालार सीज फायर पार्ट- 1 के बाद मेकर्स ने सीक्वल की भी तैयारी कर ली है, जिसका नाम सालार: पार्ट 2 - शौर्यांग पर्व है। 

    यह भी पढ़ें- Salaar Box Office Collection Day 8: 'सलार' के निशाने पर Rajinikanth की फिल्म, 8वें दिन इतना हुआ कलेक्शन