Saiyaara Worldwide Collection: थमने को तैयार नहीं सैयारा! 8 दिन में कमाई से दुनियाभर में मचा दी तबाही
Saiyaara Worldwide Collection रोमांटिक म्यूजिक ड्रामा सैयारा ने कमाई के मामले में अजय देवगन और आमिर खान की फिल्मों को धूल चटा दिया है। यह फिल्म इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड मूवी बन गई है। इसने 8 दिन में वर्ल्डवाइड कितना कमा लिया है चलिए आपको बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Saiyaara Worldwide Collection: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही कई फिल्मों का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। आठवें दिन तक का कलेक्शन जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
मोहित सूरी निर्देशित सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म से अहान पांडे ने एक्टिंग और अनीत पड्डा ने बतौर लीड डेब्यू किया है। रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा को इतना पसंद किया जा रहा है कि फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड मूवी बन गई है।
भारत में भी सैयारा का धमाल
सैयारा की शुरुआती कमाई ने ही सभी को चौंका दिया था। फिल्म ने पहले दिन 21.5 करोड़ की शानदार ओपनिंग की। पहले वीकेंड पर इसने 83.25 करोड़ का कलेक्शन किया, जो कि एक डेब्यू स्टारकास्ट वाली फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी मजबूत पकड़ बनाए रखी है और 200 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Budget: 200 करोड़ कमाने वाली 'सैयारा' का बजट जानकर उड़ जाएंगे होश, सिर्फ इतने करोड़ में बनी है फिल्म
सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो यह जल्द ही 300 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने वाली है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, सैयारा ने दुनियाभर में 8 दिन के अंदर 277.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। सिर्फ ओवरसीज में मूवी ने 43.1 करोड़ रुपये कमा लिया है। वहीं, भारत में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 234 करोड़ रुपये से भी ऊपर है।
सैयारा की डे-वाइज बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
- पहला दिन - 22 करोड़
- दूसरा दिन - 26.25 करोड़
- तीसरा दिन - 36.25 करोड़
- चौथा दिन - 24.25 करोड़
- पांचवां दिन - 25 करोड़
- छठा दिन - 22 करोड़
- सातवां दिन - 19.50 करोड़
- आठवां दिन - 18.50 करोड़
सैयारा की कहानी
लव स्टोरी वाणी और कृष की है। कृष सिंगर है और वाणी गाने लिखती है। दोनों की मुलाकात होती है और प्यार हो जाता है। मगर इस लव स्टोरी में टर्निंग प्वॉइन्ट तब आता है, जब वाणी को अपनी बीमारी का पता चलता है। प्यार और संगीत से भरी फिल्म की कहानी दर्शकों के दिलों में उतर गई है। अहान पांडे ने कृष की भूमिका निभाई है, जबकि अनीत वाणी बनी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।