Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Collection Day 23: फ्लॉप फिल्म से हार गई सैयारा, रक्षा बंधन पर कमाई में उल्टा पड़ गया दांव

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 10:30 AM (IST)

    Saiyaara Box Office Day 23 रोमांटिक फिल्म सैयारा अब भी सिनेमाघरों में जारी है। रिलीज के तीसरे सप्ताह के बाद भी अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस मूवी को लेकर दर्शकों का क्रेज कम नहीं हो रहा है। इस बीच रक्षा बंधन के मौके पर कमाई के मामले में सैयारा एक फ्लॉप फिल्म से हार गई है।

    Hero Image
    सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के लिए रक्षा बंधन का दिन बेहद खास रहा। क्योंकि फेस्टिवल और वीकेंड दोनों ही सेम डे पड़ा। इस आधार पर सिनेमाघरों में जारी मूवीज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी भारी इजाफा देखने को मिला। इस मामले में रिलीज के 23वें दिन रोमांटिक थ्रिलर सैयारा (Saiyaara Collection Day 23) ने भी जमकर नोट छापे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इसके बावजूद अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा इस साल की महा फ्लॉप मूवी से कमाई के मामले में पीछे रह गई। आइए जानते हैं कि ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद कैसे रक्षा बंधन पर कलेक्शन के मामले में सैयारा हार गई है।

    सैयारा का रक्षा बंधन पर कलेक्शन

    निर्देशक मोहित सूरी की सैयारा की रिलीज को तीन सप्ताह से ज्यादा का समय बीत गया है। शनिवार को रक्षा बंधन के मौके पर इस मूवी की रिलीज के 23 दिन भी पूरे हो गए। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 23वें दिन सैयारा ने करीब 3.55 करोड़ का कारोबार किया है, जोकि इतने समय बाद किसी भी फिल्म के लिए कमाई का एक शानदार आंकड़ा है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- Box Office: रक्षा बंधन पर 6 फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर हुआ रण, इस मूवी पर जमकर हुई धनवर्षा

    इसके साथ ही अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का नेट कलेक्शन 320 करोड़ के पार पहुंच गया है, जोकि महज 45 करोड़ के बजट में बनने वाली इस मूवी के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इन सबके बावजूद सैयारा सुपरस्टार अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से रक्षा बंधन पर कमाई के मामले में हार गई है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    दरअसल राखी के पावन पर्व पर सन ऑफ सरदार 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है और शनिवार को फिल्म की कमाई में अचानक आए इस उछाल को देखकर हर कोई हैरान है। बता दें कि कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 इस साल की महा फ्लॉप मूवीज में शुमार है। क्योंकि 150 करोड़ के बजट में बनी ये मूवी रिलीज के 9 के बाद भी 40 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। 

    सैयारा ने रचा इतिहास 

    बॉक्स ऑफिस पर अपनी बंपर कमाई से सैयारा ने इतिहास रचा है। दरअसल अहान पांडे की डेब्यू मूवी होने के नाते सैयारा पहली ऐसी हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने डेब्युटांट के आधार से बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कलेक्शन किया है और ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। इतना ही नहीं सैयारा इस साल की सबसे सफल मूवीज की लिस्ट में भी शुमार हो गई है। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara से पहले अहान पांडे और शरवरी वाघ के बीच था ये कनेक्शन, फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर ने किया खुलासा