Saiyaara से पहले अहान पांडे और शरवरी वाघ के बीच था ये कनेक्शन, फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर ने किया खुलासा
Ahaan Panday माना जा रहा है कि 2025 की सुपरहिट फिल्म सैयारा ने अहान पांडे को रातों-रात स्टार बना दिया लेकिन यशराज की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा का कहना है कि इस अहान ने इस सफलता का 9 साल तक इंतजार किया है। इसके साथ ही उन्होंने संघर्ष के दिनों में अहान और मुंज्या स्टार शरवरी के बीच एक दिलचस्प कनेक्शन के बारे में भी बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी की सैयारा 2025 बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में से एक है। खासकर नए कलाकारों अहान पांडे और अनीत पड्डा के साथ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई रिकॉर्डतोड़ रही है। इसके हिट होने के बाद से अहान और अनीत की फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है।
इस सफलता ने दोनों को रातों-रात स्टार बना दिया, हालांकि यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने इस बात पर कहा कि अहान को यह सफलता रातोंरात नहीं मिली है इसके पीछे उनकी कई सालों की मेहनत है जो ज्यादातर लोग नहीं जानते। उन्होंने ट्रेनिंग के दिनों में अहान और शरवरी के बीच कनेक्शन की भी बात की।
यह भी पढ़ें- 'सैयारा' से डर गए थे 'सन ऑफ सरदार 2' के मेकर्स? मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी
अहान-शरवरी ने साथ में की ट्रेनिंग
यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे अहान पांडे ने कोविड-19 से पहले 3 साल तक ट्रेनिंग ली थी और डेब्यू टल गया था। उन्होंने कहा कि भले ही अहान को यह लोकप्रियता रातों रात मिली हो लेकिन उनका संघर्ष और इंतजार 9 साल से ज्यादा का रहा है। शानू शर्मा ने द हॉलीवुड रिपोर्टर को बताया, 'शुरुआती तीन साल ट्रेनिंग में बीते। हमने ट्रेनिंग की और शरवरी भी उसी राह पर थी। इसलिए हमने शरवरी और अहान से इम्प्रोवाइजेशन सीन करवाए। वे दोनों ट्रेनिंग के दौरान साथ में प्रेक्टिस करते थे। मैं उन्हें खुद ट्रेनिंग दे रही थी। उसके बाद, कोविड आया। जब उसका पूरा वेटिंग पीरियड खत्म हो गया, तो वे रेलवे मैन में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शामिल हो गए।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
अहान है काफी हौसलेमंद- शानू
उन्होंने आगे कहा, 'उसने दुनिया को आगे बढ़ते देखा, उसने अपनी पीढ़ी के सभी लोगों को आगे बढ़ते देखा। मुझे लगता है कि इससे उसे अंदर से चिढ़ हुई होगी और अगर आप उसे अच्छी तरह से जानते हैं तो आप यह देख सकते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इन बातों से कभी उसका हौसला टूटा। अहान में बस एक ही चीज है, वो है हौसला। उसका हौसला एक अलग ही लेवल का है'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
'सैयारा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित सैयारा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अब दुनिया भर में इसकी कमाई 500 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है। अहान और अनीत के अलावा, इस फिल्म में आलम खान, सिड मक्कड़, शान ग्रोवर, राजेश कुमार और वरुण बडोला भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।