Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने किया आमिर खान का डबल नुकसान, थ्री-इडियट्स के बाद एक और फिल्म का शिकार
Saiyaara Worldwide Box Office Day 22 अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म विदेशों में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है। अब तक मूवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 30 मूवीज में से 14 के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। आमिर खान की एक फिल्म को निशाना बनाने के बाद अब दूसरी का रिकॉर्ड भी सैयारा तोड़ने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैयारा की गाड़ी बॉक्स ऑफिस के किसी भी स्टॉप पर नहीं रुक रही है। डेब्यू स्टार अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक फिल्म घरेलू के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस को भी लगातार डोमिनेट कर रही है।
इंडिया में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली मूवी दुनियाभर में महज 22 दिनों के अंदर ही 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म ने अभी तक बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 30 फिल्मों में से 14 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन 14 फिल्मों में एक आमिर खान की थ्री-इडियट्स भी है। आमिर खान के थ्री-इडियट्स का रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस मूवी के निशाने पर अब एक और फिल्म का लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। चलिए देखते हैं फिल्म ने 22 दिनों में दुनियाभर में कितनी कमाई की है:
22 दिनों में सैयारा के खाते में आए इतने करोड़
28 करोड़ से दुनियाभर में कमाई करने वाली सैयारा ने हर दिन बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है। 20 दिनों तक 513 करोड़ का बिजनेस करने वाली मूवी की दुनियाभर में कमाई के मामले में काफी उछाल आया है। फिल्म ने बुधवार से शुक्रवार के बीच में तकरीबन विदेशों में 10 करोड़ तक के दो दिन में कमाई की है।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office Day 22: बॉक्स ऑफिस की असली 'सुल्तान' निकली 'सैयारा', शुक्रवार को हुई बल्ले-बल्ले
Photo Credit- Instagram
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 523 करोड़ का बिजनेस एक महीना पूरा होने से पहले कर लिया ही। जबकि इसके बाद रिलीज हुई फिल्मों 'सन ऑफ सरदार-2' और 'धड़क 2' के खाते में कुछ भी नहीं आ रहा है। आमिर खान की कौन सी फिल्म पिछड़ने वाली है, नीचे देखें:
थ्री-इडियट्स के बाद अब इस फिल्म का होगा शिकार
आमिर खान की थ्री-इडियट्स के बाद जिस फिल्म का लाइफटाइम रिकॉर्ड टूटने वाला है, वह यशराज बैनर तले ही बनी फिल्म 'धूम-3' है, जिसमें परफेक्शनिस्ट के साथ कटरीना कैफ और अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म ने ग्लोबल मार्केट में 556 करोड़ का किया था, जिसे तोड़ने के लिए अब बस सैयारा को 33 करोड़ की कमाई वर्ल्डवाइड और करनी हैं।
Photo Credit- Instagram
वर्ल्डवाइड सैयारा ने जिन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है, उनमें हैप्पी न्यू ईयर, प्रेम रतन धन पायो, वॉर, किक, सिंघम अगेन, कृष 3, सिंबा, ब्रह्मास्त्र पार्ट 1, भूल भुलैया 3, चेन्नई एक्सप्रेस, अंधाधुन, टाइगर 3 और शाह रुख खान की डंकी शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।