Pushpa 2 Collection: 'पुष्पाराज' ने फतेह किया 'बाहुबली' का किला! रप्पा-रप्पा कर दिया कमाई का रिकॉर्ड
Pushpa 2 Worldwide Collection रिलीज का पहला महीना पूरा करने की कगार पर खड़ी अल्लू अर्जुन स्टारर (Allu Arjun) पुष्पा 2 दुनियाभर में धमाकेदार कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। मूवी ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अब प्रभास स्टारर मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 (Baahubali 2) की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है और एक नया इतिहास रच दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa 2 Worldwide Collection Day 25: भारतीय सिनेमा के इतिहास में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर तेलुगु फिल्म पुष्पा- द रूल ने कामयाबी का एक नया अध्याय लिख दिया है। पुष्पा 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस से लेकर दुनियाभर में कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटाई है और अब बारी निर्देशक एस.एस. राजामौली की कल्ट मूवी बाहुबली 2 (Baahubali 2) की बारी है।
बॉक्स ऑफिस पर पटखनी देने के बाद वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पुष्पा 2 ने इस मूवी को पछाड़ दिया है। आइए जानते हैं कि रिलीज के 25 दिन में ग्लोबली पुष्पा पार्ट 2 का कारोबार कितना हो गया है।
पुष्पा 2 ने कर दी बाहुबली 2 की छुट्टी
साल 2017 में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास और राणा दग्गुबाती स्टारर मूवी बाहुबली 2 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार बाहुबाली पार्ट 2 का लाइफटाइम ग्लोबली कलेक्शन 1742.3 करोड़ रहा। अब पुष्पा 2 ने इस मामले में बाहुबाली 2 को पीछे छोड़ दिया है और रिलीज के 25 दिन में दुनियाभर में 1764.85 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Worldwide Collection: बेखौफ होकर नोटों से नहा रहा 'पुष्पा', बॉक्स ऑफिस पर 'दंगल' करके कमाए इतने पैसे
फोटो क्रेडिट- imdb
-
बाहुबाली 2- 1742. 3 करोड़
-
पुष्पा 2- 1764.85 करोड़
कमाल की बात ये है कि पुष्पा 2 ने ये कारनामा महज 25 दिन में ही कर दिया है। जबकि बाहुबली 2 की ये कमाई करीब 100 दिनों से ज्यादा समय में हो पाई थी। इससे ये अंदाजा आसानी से लग रहा है कि वास्तव में पुष्पा 2 ने कलेक्शन के मामले में अनोखा इतिहास रचा है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
तीन दिन पहले मेकर्स की तरफ से ये जानकारी दी गई थी कि पुष्पा- द रूल ने वर्ल्डवाइड 1719 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस हिसाब से साउथ फिल्मों के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के आंकड़ों को इसमें जोड़ दिया जाए तो पुष्पा 2 यकीनन बाहुबली 2 से बहुत आगे निकल चुकी है।
दूसरी सबसे सफल फिल्म बनी पुष्पा 2
बाहुबली 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद अब पुष्पा 2 इंडियन सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। अभी इस मूवी से आगे बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की मूवी दंगल है, जिसने पूरी दुनिया में 2024 करोड़ की इनकम की थी। माना ये जा रहा है कि पुष्पा- द रूल आमिर की मूवी को भी पीछे छोड़ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।