Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Box Office: फुल ऑन पैसा वसूल रहा पुष्पा, इन फिल्मों को रौंदकर बॉक्स ऑफिस पर कर रहा राज

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 08:31 AM (IST)

    सुकुमार के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule Box Office Collection) बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रहा है। फिल्म को रिलीज हुए चार हफ्ते से ज्यादा हो रहे हैं लेकिन पुष्पा का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चौथे शनिवार को फिर से फिल्म के कारोबार में बढ़ोतरी आई है।

    Hero Image
    पुष्पा 2 ने हिंदी बेल्ट में छापे इतने नोट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 की रतरह 2024 में भी सीक्वल फिल्मों का राज रहा। स्त्री 2, भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बाद एक्शन से भरपूर तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा हो गया है। जब से पुष्पा सिनेमाघरों में आई है, तब से इसने सारी फिल्मों की छुट्टी कर दी है। सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म बनी पुष्पा 2 ने जितना पैसा साउथ से नहीं कमाया, उसने सिर्फ नॉर्थ में हिंदी बेल्ट से कमा लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा द राइज की कहानी को बढ़ाते हुए पुष्पा 2 द रूल को तीन साल बाद बड़े पर्दे पर उतारा गया। पहली फिल्म की ताबड़तोड़ सफलता के बाद सीक्वल का इंतजार किया जा रहा था। जैसे ही फिल्म बड़े पर्दे पर आई तो छा गई। इस फिल्म ने भले ही सबसे ज्यादा नोट तेलुगु भाषा में कमाए, लेकिन बाद में इसने हिंदी भाषा में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिलचस्प बात यह है कि इस तेलुगु फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों की भी छुट्टी कर दी है।

    हिंदी बेल्ट में छाई पुष्पा 2

    पिछले 4 हफ्तों से बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर बैठा पुष्पा 24वें दिन भी नहीं रुका। चौथे शुक्रवार को कमाई में गिरावट आई थी, लेकिन शनिवार को बिजनेस में फिर 42 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। सैकनिल्क के मुताबिक, पुष्पा 2 ने चौथे शनिवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 12.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था जिसमें से सिर्फ हिंदी का कलेक्शन 10 करोड़ है। बाकी भाषाओं में फिल्म चंद लाखों में सिमट गई और तेलुगु में 2.1 करोड़ कमा पाई।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Day 22: थोड़ा तो रहम खा पुष्पा! Baby John को कुचलकर अल्लू अर्जुन की फिल्म ने छापे इतने नोट

    Pushpa

    Allu Arjun in Pushpa 2 - X

    इन फिल्मों पर नहीं खाया तरस

    पुष्पा 2 के बाद रिलीज हुईं फिल्में वनवास, मुफासा और बेबी जॉन भी बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म से मुकाबला नहीं कर पा रही हैं। अनिल शर्मा निर्देशित वनवास लाखों में सिमट गई और मुफासा द लायन किंग (Mufasa The Lion King) ने बीते शनिवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सारी भाषाओं में 9.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जबकि बेबी जॉन सिर्फ 4.25 करोड़ में ही सिमट गई।

    Allu Arjun in Pushpa 2 - X

    हिंदी बेल्ट में पुष्पा 2 का अब तक का कलेक्शन

    • पहला दिन- 70.3 करोड़
    • दूसरा दिन- 56.9 करोड़
    • तीसरा दिन- 73.5 करोड़
    • चौथा दिन- 85 करोड़
    • पांचवां दिन- 46.4 करोड़
    • छठा दिन- 36 करोड़
    • सातवां दिन- 30 करोड़
    • आठवां दिन- 27 करोड़
    • नौवां दिन- 27 करोड़
    • दसवां दिन- 46 करोड़
    • ग्यारहवां दिन- 54 करोड़
    • बाहरवां दिन- 20.5 करोड़
    • तेहरवां दिन- 18.5 करोड़
    • चौदहवां दिन- 16.5 करोड़
    • पंद्रहवां दिन- 14 करोड़
    • सोलहवां दिन- 11.3 करोड़
    • सत्रहवां दिन- 20 करोड़
    • अठारहवां दिन- 26.75 करोड़
    • उन्नीसवां दिन- 10.5 करोड़
    • बीसवां दिन- 11.5 करोड़
    • इक्कीसवां दिन- 15 करोड़
    • बाइसवां दिन- 8 करोड़
    • तेइसवां दिन- 6.5 करोड़
    • चौबीसवां दिन- 10 करोड़ 

    टोटल कलेक्शन- 741.15 करोड़ रुपये लगभग

    पुष्पा 2 की कास्ट

    पुष्पा द राइज के बाद पुष्पाराज कैसे अपना बिजनेस बढ़ाता है, उसके कौन से नए दुश्मन खड़े होते हैं और कैसे वह उनका सामना करता है, पुष्पा 2 द रूल में यही कहानी दिखाई गई है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, जगपति बाबू, अनसुया भारद्वाज, दयानंद रेड्डी और सुनील जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Day 23: कौन तोड़ेगा पुष्पा 2 का ये रिकॉर्ड? 23 दिनों में छाप लिए इतने करोड़ रुपए