Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allu Arjun Bail: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल हुए Allu Arjun, तीन दिन के लिए टली सुनवाई

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 06:05 PM (IST)

    एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रोज पॉपुलैरिटी बटोर रही है वहीं एक्टर इन दिनों पुलिस और कचहरी के चक्कर लगाने में व्यस्त हैं। भगदड़ मामले में हैदराबाद के स्थानीय अदालत के सामने वो वर्चुअली पेश हुए थे। हालांकि इस सुनवाई को तीन दिनों के लिए टाल दिया गया है। एक्टर ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की भी घोषणा की थी।

    Hero Image
    टली अल्लू अर्जुन हैदराबाद केस की सुनवाई (Photo: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संध्या थिएटर भगदड़ मामले में सुनवाई के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन आज नामपल्ली कोर्ट में वर्चुअल तौर पर पेश हुए थे। हालांकि कोर्ट ने अब इस सुनवाई को 30 दिसंबर तक के लिए टाल दिया है। ग्रेट आंध्रा की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कोर्ट से काउंटर फाइल करने के लिए और समय मांगा था जिसकी अनुमति दे दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाल दी गई सुनवाई?

    अल्लू अर्जुन को 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो के दौरान संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को हुई भगदड़ के सिलसिले में उनके खिलाफ दर्ज मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक महिला की जान चली गई थी। उन्हें आरोपी नंबर 11 नाम दिया गया था। घटना के संबंध में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किए गए अभिनेता नामपल्ली की अदालत के समक्ष पेश हुए थे, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

    हालांकि उन्हें उसी दिन जमानत भी दे दी गई थी। आगे की कार्यवाही के तहत उन्हें अदालत के समक्ष आज पेश होना था और वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट के समझ पेश हुए थे।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Day 22: थोड़ा तो रहम खा पुष्पा! Baby John को कुचलकर अल्लू अर्जुन की फिल्म ने छापे इतने नोट

    क्या है पूरा मामला?

    दरअसल 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज से पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में इसका प्रीमियर रखा गया था। इस दौरान अभिनेता भी वहां मौजूद थे जहां उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ जुटने लगी। इससे निपटने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिससे भगदड़ मच गई। इस दौरान एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि उसका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मृत महिला के परिवार की शिकायत के आधार पर एक्टर को गिरफ्तार कर लिया था।

    मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था।

    अल्लू अर्जुन ने मांगी थी माफी

    हालांकि अल्लू अर्जुन इस मामले में कई बार सामने आकर माफी मांग चुके हैं। उन्होंने परिवार की पैसों से मदद करने और घायल बच्चे का पूरा ख्याल रखने की भी बात कही थी। हालांकि इन सबके बावजूद नाराज लोगों ने 22 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ की थी।

    यह भी पढ़ें: Allu Arjun के साथ चल रहे विवाद के बीच Pushpa 2 से डिलीट किया गया ये गाना, लिरिक्स को लेकर थी आपत्ति