Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Day 25 Collection: थमने का नाम नहीं ले रहा पुष्पाराज का तांडव, चौथे रविवार की ताबड़तोड़ कमाई

    अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म पुष्पा 2 रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। सुकुमार की मूवी रिलीज के 25वें (Pushpa 2 Day 5 Collection) दिन भी कमाल कर रही है। इसके लीड एक्टर के विवादों में फंसने के बाद भी फिल्म को लोगों के प्यार की कमी का सामना नहीं करना पड़ा।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 29 Dec 2024 08:59 PM (IST)
    Hero Image
    पुष्पा 2 की 25वें दिन की कमाई का आंकड़ा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2) सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई। सुकुमार की पिक्चर ने ओपनिंग डे पर ही 164.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद लगातार फिल्म अभी तक बिग स्टार्स की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है। चौथे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर हालिया रिलीज हुई मूवीज को टक्कर दे रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को फिल्म की कमाई के आंकड़े में बढ़ोतरी की उम्मीद लगाई जा रही थी। अभिनेता अल्लू अर्जुन के फैंस छुट्टी के दिन भारी तादाद में थिएटर्स की ओर रुख कर रहे हैं। वरुण धवन की फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज हुई। माना जा रहा था कि बेबी जॉन के आने से पुष्पा के पार्ट 2 की कमाई में कमी होनी शुरू हो जाएगी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।

    24वें दिन किया था इतना कलेक्शन  

    वीकेंड के साथ ही, वीकडे पर भी पुष्पा 2 का जलवा बरकरार है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12.5 करोड़ का कलेक्शन किया। कुल कमाई की बात करें तो 24 दिनों में भारत के अंदर 1141.35 करोड़ की कमाई पुष्पा फिल्म के सीक्वल ने कर ली है। इसके बाद रविवार के दिन भी फिल्म की कमाई में बड़ा इजाफा देखने को मिला है।

    Photo Credit- Jagran

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office: 24 दिन बाद भी डबल डिजिट में कमाई कर रही 'पुष्पा', जानकर 'Baby John' को आ जाएगी शर्म

    25वें दिन भी जारी रहा पुष्पाराज का तांडव

    सिनेमाघरों में 25वें दिन भी अल्लू अर्जुन की फिल्म का कमाल जारी है। रविवार की छुट्टी का फायदा फिल्म को पूरी तरह से मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक पुष्पा 2 ने 14.53 करोड़ की कमाई कर ली है। फिलहाल इसमें और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। टोटल 25 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने 1155.88 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संडे टेस्ट में सुकुमार की फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

    Photo Credit- Instagram

    पुष्पा 2 फिल्म हिंदी भाषा में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हिंदी दर्शकों का प्यार फिल्म को सबसे ज्यादा मिल रहा है। यही कारण है कि हिंदी बेल्ट में कलेक्शन का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी 30 दिन पूरे होने तक कितने करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी। संभावना है कि नए साल के दिन भी फिल्म की कमाई में तेजी आ सकती है।  

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office: फुल ऑन पैसा वसूल रहा पुष्पा, इन फिल्मों को रौंदकर बॉक्स ऑफिस पर कर रहा राज