Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Worldwide Collection: बेखौफ होकर नोटों से नहा रहा 'पुष्पा', बॉक्स ऑफिस पर 'दंगल' करके कमाए इतने पैसे

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 11:46 AM (IST)

    एक्शन से भरपूर पुष्पा 2 (Pushpa 2 Box Office Collection) जब से सिनेमाघरों में आई है तबाही मचा रखी है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने 3 साल बाद बड़े पर्दे पर एंट्री मारी और मेकर्स की जेब पैसों से भर गई। 25 दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। जानिए वर्ल्डवाइड कलेक्शन।

    Hero Image
    वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर छाया पुष्पा 2 का जादू। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तेलुगु एक्शन ड्रामा पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। सुकुमार ने इस फिल्म को बनाने में तीन साल का वक्त लिया और जब इसे पर्दे पर उतारा तो इसने धमाल मचा दिया। सुकुमार के निर्देशन की तारीफ के साथ-साथ अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) भी दुनियाभर में छा गए हैं। भारत में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली यह फिल्म विदेशों में भी राज कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा द राइज की सफलता के तुरंत बाद ही पुष्पा 2 की घोषणा कर दी गई थी। उसी वक्त से लोग लाल चंदन के स्मग्लर पुष्पाराज को फिर से बड़े पर्दे पर देखने की राह तक रहे थे। लंबे इंतजार के बाद फिल्म को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। पुष्पा 2 के आते ही सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के पसीने छूट गए। जिसने हफ्तों में कमाया, उतना पुष्पा 2 ने चंद दिनों में ही हासिल कर लिया।

    25वें दिन पुष्पा 2 का कलेक्शन

    भारत में रिकॉर्ड तोड़ने के बाद पुष्पा 2 दुनियाभर में जमकर कमआई कर रही है। इस फिल्म ने 25 दिन के अंदर बॉक्स ऑफिस पर एक जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयन के मुताबिक, पुष्पा 2 ने चौथे रविवार को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 18.95 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस लिहाज से पुष्पा 2 का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1764.85 करोड़ करोड़ रुपये हो गया है।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office: फुल ऑन पैसा वसूल रहा पुष्पा, इन फिल्मों को रौंदकर बॉक्स ऑफिस पर कर रहा राज

    View this post on Instagram

    A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

    इन फिल्मों को चटाएगा धूल

    मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी पुष्पा 2 इस वक्त तीसरी हाइएस्ट ग्रॉसिंग भारतीय फिल्म है। दूसरे पायदान पर 7 साल से बाहुबली 2 राज कर रही है, जिसने वर्ल्डवाइड 1742 करोड़ रुपये (IMDb के मुताबिक) का कलेक्शन किया था। वहीं, टॉप पर आमिर खान की दंगल है, जिसने 2024 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। यह देखना दिलचस्प होगा कि पुष्पा 2 इन टॉप 2 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।

    Pushpa 2

    Photo Credit - Allu Arjun Instagram

    टक्कर में हैं ये फिल्में

    पुष्पा 2 को बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्में टक्कर दे रही हैं, लेकिन कोई भी अल्लू अर्जुन की फिल्म से आगे नहीं बढ़ पा रही है। 20 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ने बीते रविवार को जहां मुफासा द लायन किंग ने भारत में 11 करोड़ रुपये करीब का बिजनेस किया है, वहीं बेबी जॉन ने 4.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। दूसरी ओर पुष्पा 2 है जिसने 25वें दिन भारत में इन दोनों से ज्यादा 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office: 24 दिन बाद भी डबल डिजिट में कमाई कर रही 'पुष्पा', जानकर 'Baby John' को आ जाएगी शर्म