Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Box Office Collection: पुष्पा 2 का ये सपना 62 दिनों में भी नहीं हुआ पूरा, इतने करोड़ पर बंद हुआ खाता

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 02:00 PM (IST)

    अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर एक लंबी पारी खेली। सुकुमार के निर्देशन में बनी पैन इंडिया रिलीज फिल्म ने 62 दिनों तक अपनी गद्दी नहीं छोड़ी। हालांकि अब ऐतिहासिक सफलता हासिल करने वाली इस मूवी ने अब बॉक्स ऑफिस को फाइनली अलविदा कह दिया है। फिल्म ने 62 दिनों में टोटल कितनी कमाई की है चलिए देखते हैं आंकड़े

    Hero Image
    पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस खाता हुआ बंद/ फोटो- IMDB

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसा इतिहास लिखा है, जिसे मिटा पाना किसी भी फिल्म के लिए बहुत ही मुश्किल है। बीते साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई रश्मिका मंदाना स्टारर ये फिल्म गेम चेंजर से लेकर इमरजेंसी सहित कई बड़ी फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर खतरा बनी रही। तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म ने सबसे अच्छा कलेक्शन हिंदी भाषा में किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    62 दिनों तक बॉक्स ऑफिस की गद्दी पर जमकर बैठी पुष्पा 2 का खाता अब फाइनली बंद हो चुका है। इस मूवी का खाता कितने पर क्लोज हुआ। सभी भाषाओं में मूवी ने कितना बिजनेस किया और साथ ही दुनियाभर में फिल्म ने टोटल कमाई कितने करोड़ की रही, चलिए जानते हैं हर डिटेल: 

    घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 62 दिनों में पुष्पा 2 ने कमाए इतने करोड़

    400 से 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पुष्पा 2 की शुरुआत घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 171.25 करोड़ के साथ हुई थी। इसके बाद तो पहले वीकेंड पर ये फिल्म बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ी और देखते ही देखते इंडिया में फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर डाला। 36 दिनों तक इस फिल्म ने इंडिया में करोड़ों की कमाई की। एक समय बाद फिल्म का कलेक्शन भले ही लाखों में आ गया, लेकिन मूवी की रफ्तार कम नहीं हुई। 

    Photo Credit- X Account

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार के बाद मंगलवार को 62वें दिन पर भी इस मूवी ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे में 3 लाख रुपए तक की कमाई की है। 62 दिनों में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने इंडिया में नेट कमाई 1233.83 के साथ खाता क्लोज किया है। हिंदी भाषा में फिल्म की टोटल कमाई 812.01, तेलुगु में 341.34 करोड़ की कमाई की थी। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Day 61: कोई तो रोक लो! खेल खत्म करने के मूड में नहीं पुष्पा, इन भाषाओं में छाप रही है नोट

    पुष्पा 2 फाइनल कमाई 

    वर्ल्डवाइड  1860 करोड़ रुपए 
    इंडिया नेट  1233.83 करोड़ रुपए
    ओवरसीज  271 करोड़ रुपए
    हिंदी  812.01 करोड़ रुपए
    तमिल  58.56 करोड़ रुपए
    तेलुगु  341.34 करोड़ रुपए
    कन्नड़  7.77 करोड़ रुपए
    मलयालम  14.15 करोड़ रुपए

    वर्ल्डवाइड अधूरा ही रह गया पुष्पा 2 का ये ख्वाब

    घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो ये फिल्म इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है, लेकिन दुनियाभर में छन्न से पुष्पा 2 का जो सपना टूटा है, उससे मेकर्स के दिल के सौ टुकड़े जरूर हुए होंगे। जवान-बाहुबली 2 और आरआरआर (RRR) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में तो पुष्प 2 सफल रही, लेकिन दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने का सपना अल्लू अर्जुन का अधूरा ही रह गया। 

    Photo Credit- X Account

    62 दिन तक बॉक्स ऑफिस पर टिकने के बावजूद भी सुकुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2000 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब नहीं हुई। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1860 करोड़ के आसपास कमाई की। ओवरसीज मार्केट में फिल्म का कलेक्शन 271 करोड़ के आसपास हुआ है। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Day 59 Collection: रुकेगा नहीं पुष्पा भाऊ! वीकेंड पर अचानक बदला पुष्पा 2 का खेल, कमाई में आया उछाल