Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Day 60 Collection: पुष्पाराज की आखिरी दहाड़! 9वें संडे को बंपर कमाई से हथिया लिया बॉक्स ऑफिस

    Pushpa 2 Collection Day 60 साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर अंतिम समय गुजार रही है। वीकेंड पर एक बार फिर से इस मूवी के कलेक्शन में बंपर उछाल आया है जिसने हर किसी को चौंका दिया है। आइए जानते हैं कि रविवार को इस फिल्म ने कितनी कमाई की है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Mon, 03 Feb 2025 08:31 AM (IST)
    Hero Image
    पुष्पा 2 कलेक्शन रिपोर्ट अपडेट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa 2 Box Office Collection Day 60: साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक सुकुमार ने फिल्म पुष्पा 2 के जरिए सिनेप्रेमियों को एक ऐसा फुल ऑन एंटरटेनमेंट पैकेज दिया, जो रिलीज के दो महीने के बाद भी बंपर कमाई करने से बाज नहीं आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की पुष्पा 2 ने एक बार फिर से यूटर्न लिया है और रिलीज के 60वें दिन हैरान करने वाली कमाई करते हुए हर किसी को सरप्राइज कर दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पुष्पा पार्ट 2 ने 9वें रविवार को बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया है। 

    बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का यूटर्न

    अक्सर देखा जाता है कि रिलीज के दो महीने के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस से गायब हो जाती है। लेकिन पुष्पा 2 के मामले में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कई नई रिलीज मूवीज के बावजूद पुष्पा- द रूल ने कमाई के मामले में अपनी पकड़ मजबूत तरीके से कायम रखी है, जिसका अंदाजा आप रिलीज के 60वें दिन इस मूवी के बंपर कलेक्शन के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Day 59 Collection: रुकेगा नहीं पुष्पा भाऊ! वीकेंड पर अचानक बदला पुष्पा 2 का खेल, कमाई में आया उछाल

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार वीकेंड पर एक बार फिर से पुष्पा 2 की इनकम में इजाफा हुआ है और 9वें संडे को फिल्म ने 70 लाख की कमाई कर ली है। जोकि बीते दिन शनिवार की तुलना में 60 लाख अधिक है। इन आंकड़ों को देख ये कहा जा सकता है कि रविवार को पुष्पा पार्ट 2 ने 6 गुना अधिक कारोबार किया है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    जोकि इतने दिन बीतने के बावजूद काबिल-ए- तारीफ माना जा रहा है। मालूम हो कि बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 की ये आखिरी दहाड़ मानी जा रही है कि क्योंकि 9वें सप्ताह के बाद शायद ही ये फिल्म सिनेमाघरों में जारी रहेगी। इसमें कोई दोहराए नहीं है कि अपनी रिकॉर्डतोड़ कमाई से पुष्पा 2 ने इतिहास रचा है। 

    हिंदी में पुष्पा 2 का धमाका

    60वें दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब तक पुष्पा 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 1234 करोड़ के आस-पास कारोबार कर लिया है। इसमें सबसे बड़ा योगदान हिंदी वर्जन में फिल्म का धमाकेदार कलेक्शन है। अब तक ये मूवी हिंदी बेल्ट में 831 करोड़ की कमाई कर चुकी है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में और कोई मूवी हिंदी में इतनी इनकम नहीं कर पाई है।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Day 57: छा गया पुष्पा भाऊ! 'देवा' भी नहीं रोक पा रही आतंक, गुरुवार को हुई ताबड़तोड़ कमाई