Pushpa 2 OTT: Netflix पर आते ही पुष्पा 2 ने किया सबका भेजा फ्राई, एक सीन को देखकर गुस्से से लाल-पीले हुए लोग
पुष्पा-2 अब तक बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है लेकिन इसी के साथ दो महीने बाद मेकर्स ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर भी रिलीज कर दिया है। मेकर्स ने इसे 23 मिनट एड करके रिलीज किया गया है। हालांकि ओटीटी पर फिल्म को देखने के बाद कुछ दर्शक काफी गुस्सा हो गए हैं और अल्लू अर्जुन को एक सीन के लिए ट्रोल कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) बीते साल 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की ओपनिंग ही वर्ल्डवाइड 280 करोड़ के साथ हुई थी। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को थिएटर में 57 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन फिल्म अब भी अच्छी खासी कमाई कर रही है। पुष्पा 2 को थिएटर रिलीज के दो महीने बाद बीते दिन 30 जनवरी को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज कर दिया गया है।
पुष्पा 2 को थिएटर में दर्शकों से बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला था, लेकिन अब जब ये फिल्म एक ओटीटी के जरिए वाइड ऑडियंस के बीच पहुंची है, तो अल्लू अर्जुन को बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। एक सीन को देखकर फिल्मी फैंस बहुत ही ज्यादा गुस्सा हो गए हैं और ये सवाल उठा रहे हैं कि मूवी ने आखिरकार 1800 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस कैसे किया। कौन सा है वो सीन, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स:
पुष्पा 2 के कौन से सीन को देखकर फिल्मी फैंस का फूटा गुस्सा?
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उस 23 मिनट के सीन को एड करके रिलीज किया गया है, जिसे थिएटर से हटाया गया था। हालांकि, पुष्पा 2 के नेटफ्लिक्स पर आते ही ऑडियंस दो हिस्सों में बंट गई है। एक तरफ जहां कुछ फैंस इस फिल्म को परफेक्ट पिक्चर कह रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स को मूवी सहन न कर पाने वाला क्रिंज कंटेट बता रहे हैं।
खासकर फिल्म में वह सीन जिसमें अल्लू अर्जुन पुष्पाराज बनकर हवा में उड़ रहे हैं और दुश्मनों से लड़ रहे हैं, उस सीन को देखकर तो कई लोगों का दिमाग खराब हो चुका है। दरअसल पुष्पा 2 में एक सीन है, जिसमें अल्लू अर्जुन अपनी भतीजी को दुश्मनों के चंगुल से बचाने के लिए आता है। पुष्पाराज की भतीजी को जो किडनैप करता है, वह मंत्री के भाई का बेटा होता है। भतीजी के सिर पर बंदूक देखकर पुष्पा पहले तो कुछ नहीं करता और चुपचाप से हाथ पैर बंधवा लेता है, लेकिन बाद में जैसे ही गुंडे उसकी भतीजी के साड़ी के पल्लू पर हाथ डालते हैं, वह गुस्से से भर जाता है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Hindi OTT Release: पुष्पा 2 की हिंदी ओटीटी रिलीज का खुल गया राज! इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीमिंग
उसके बाद वह बंधे ही हाथों से गुंडों से फाइट करता है। कभी वह मुंह से कट्टा चलाता है, कभी दातों से दुश्मन का मांस चीर देता है। वह पूरा एक्शन बंधे हाथ और पैर के साथ करता है। इस सीन को फिल्मी फैन बहुत ही अनरियलिस्टिक बता रहे हैं और गुस्सा होते हुए अल्लू अर्जुन को ट्रोल कर रहे हैं।
Is this supposed to be a mass heroic scene or a comedy scene?
Photo Credit- Imdb
बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं अल्लू अर्जुन
रेडिट ने सोशल मीडिया पुष्पा 2 का एक वीडियो शेयर किया, जिस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थी जब मैंने पुष्पा को बूमरैंग की तरह हवा में उड़ते हुए देखा, सबको दांत से काट, जबकि उसके हाथ और पैर बंधे हुए हैं"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है रेड के बाद 1800 करोड़ का दावा झूठा साबित हो गया, क्योंकि इसका कलेक्शन आरआरआर (RRR) से कम था"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ये पार्ट फिल्म में सबसे ज्यादा बुरा था, ये लोगों को बाइट कर रहा है और लोग जमीन पर गिर रहे हैं"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।