Pushpa 2 Box Office Day 56: भाऊ अब रुक जा! पुष्पा 2 की नहीं थम रही कमाई, बुधवार के आंकड़े सुन बोलेंगे 'हे देवा'
पैन इंडिया स्टार फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई का हर दिन एक नया पैमाना सेट कर रही है। इंडियन सिनेमा के इतिहास में ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है। अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की इस फिल्म को सिनेमाघरों में आए हुए 56 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन अब तक फिल्म की कमाई थमी नहीं है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई का एक नया इतिहास लिख रही है। इस फिल्म को थिएटर में आए 56 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन मूवी की कमाई टस से मस होने का नाम नहीं ले रही है। तेलुगु और साउथ भाषाओं में जहां इस फिल्म का खाता बंद हो चुका है, वहीं हिंदी फिल्मों के लिए पुष्पा 2 अभी भी एक बड़ा खतरा है।
56वें दिन पर फिल्म का कलेक्शन डाउन जरूर हुआ है, लेकिन इसके बावजूद हिंदी में फिल्म का खाता अब तक खुला हुआ है। हिंदी ऑडियंस इस फिल्म को बेहद पसंद कर रही है, यही वजह है कि मंगलवार के बाद बुधवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 की कमाई में बढ़ोतरी जरूर हुई है। रिलीज के 56वें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर इस फिल्म ने कितनी कमाई की है, चलिए देखते हैं आंकड़े:
बुधवार को पुष्पा 2 के खाते में आए इतने करोड़
लाल चंदन के कारोबार से शुरू हुई पुष्पा 2 की कहानी कैसे सीएम की कुर्सी और छोटे भाई की मौत के बदले में बदलती है, ये कांसेप्ट लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म का दमदार एक्शन और डायलॉग्स लगातार लोगों का दिल जीत रहे हैं, यही वजह है कि मूवी अभी तक सिनेमाघरों में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Hindi OTT Release: पुष्पा 2 की हिंदी ओटीटी रिलीज का खुल गया राज! इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीमिंग
ऑडियंस को ये मूवी कितनी पसंद आ रही है, इस बात का अंदाजा आप फिल्म के 56 दिन के कलेक्शन से लगा सकते हैं, जो अभी तक नहीं रुका है।
Photo Credit- Imdb
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को तकरीबन 17 लाख के आसपास की कमाई करने वाली इस मूवी की बुधवार को कमाई में बढ़ोतरी हुई है। फिल्म ने 56वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है।
अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतना कमा चुकी है पुष्पा 2
पुष्पा 2 ने अकेले हिंदी भाषा में अब तक 811.64 करोड़ की कमाई कर ली है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने तेलुगु में टोटल 340.84 करोड़, तमिल में 58.56 करोड़, कन्नड़ में 7.77 करोड़ और मलयालम में 14.15 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है।
Photo Credit- Imdb
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के टोटल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म इंडिया में अब तक 1232. 96 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है। पुष्पा 2 की सफलता के बाद अब फैंस इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।