Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Box Office Day 55: भाऊ का खेल अभी खत्म नहीं हुआ! पुष्पा 2 की भर गई झोली, मंगलवार को झमाझम बरसे नोट

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 01:09 PM (IST)

    अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया रिलीज फिल्म बॉक्स ऑफिस से हटने का नाम ही नहीं ले रही है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूत पकड़ बनाई हुई है। बीते साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में लगी हुई है। मूवी ने मंगलवार को कितनी कमाई की चलिए देखते हैं आंकड़े

    Hero Image
    पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस डे 55 कलेक्शन/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार से पैन इंडिया स्टार बन चुके अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म के सामने अन्य मेकर्स ने अपनी मूवी रिलीज करने के बारे में सोचा भी नहीं। पुष्पा 2 (Pushpa 2 Box Office) को सिनेमाघरों में आए 55 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है। वक्त के साथ फिल्म की कमाई कम जरूर हुई है, लेकिन अभी भी थिएटर में लगे होने के कारण ये फिल्म अन्य मूवीज के लिए एक बड़ा खतरा बनी हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई पुष्पा 2 की ओपनिंग इंडिया में 165 करोड़ के साथ हुई थी। मूवी का खाता साउथ में भले ही बंद हो चुका हो, लेकिन हिंदी में तो अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर ये फिल्म लगातार करारे नोट छाप रही है। रिलीज के 55वें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कितनी कमाई की चलिए देखते हैं आंकड़े और साथ ही जानते हैं मूवी का इंडिया में टोटल कलेक्शन कहां तक पहुंचा है। 

    मंगलवार को भी पुष्पा 2 पर हुई नोटों की बारिश

    पुष्पा 2 इस वक्त जिस भाषा में सबसे अच्छी कमाई कर रही है, वह है हिंदी। तेलुगु में 54वें दिन फिल्म का खाता भले ही बंद हो गया, लेकिन हिंदी में अब तक मूवी की कमाई जारी है। 55वें दिन के हिसाब से ये फिल्म हिंदी भाषा में वर्किंग डे पर भी अच्छी कमाई कर रही है। 

    Photo Credit- Imdb

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को मूवी ने जहां डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर टोटल 17 लाख का हिंदी में और 12 लाख का तेलुगु में कलेक्शन किया था, वहीं मंगलवार को इस मूवी ने हिंदी में टोटल 18 लाख रुपए कमाए हैं। हिंदी में फिल्म का टोटल कलेक्शन अब तक 811.45 करोड़ तक का कलेक्शन किया है।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Day 54 Collection: ये क्या हुआ पुष्पा भाऊ! मंडे टेस्ट में पुष्पाराज की निकली हवा, धड़ाम हुआ कलेक्शन

    ये अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। भाषाओं में फिल्म ने 55 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कितनी कमाई की है, यहां पर देखें: 

    पुष्पा 2 टोटल कमाई 

    हिंदी  811.45 करोड़ रुपए
    तमिल  58.56 करोड़ रुपए
    तेलुगु  340.84 करोड़ रुपए
    कन्नड़  7.77 करोड़ रुपए
    मलयालम  14.15 करोड़ रुपए
    इंडिया नेट  1232.77 करोड़ रुपए
    वर्ल्डवाइड  1862 करोड़ रुपए
    ओवरसीज  270.75 करोड़ रुपए

    कैसे अब तक अन्य फिल्मों के लिए खतरा बनी हुई है पुष्पा 2? 

    पुष्पा 2 ने इंडिया में नेट बिजनेस  1232.77 करोड़ और ग्रॉस 1469.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इंडिया के अलावा पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड भी लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है। पुष्पा 2 पहले से ही बेबी जॉन से लेकर वनवास, गेम चेंजर और फतेह जैसी फिल्मों का बैंड बजा चुकी है। 

    pushpa 2 box office

    Photo Credit- Imdb

    हालांकि, जब तक ये फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है, तब तक अन्य मूवीज पर खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि वर्किंग डेज पर फिल्म की कमाई भले ही थोड़ी कम हो रही है, लेकिन वीकेंड पर मूवी देखने वालों की तादाद बढ़ रही है। खासकर हिंदी भाषा की फिल्मों पर तो पुष्पा 2 अभी भी ग्रहण लगाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दे रही है। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Day 53 Worldwide Collection: नहीं झुका पुष्पा भाऊ! वर्ल्डवाइड पुष्पा 2 ने पलट दिया गेम, धांसू हुई कमाई