Pushpa 2 Day 59 Collection: रुकेगा नहीं पुष्पा भाऊ! वीकेंड पर अचानक बदला पुष्पा 2 का खेल, कमाई में आया उछाल
Pushpa 2 Collection Day 59 साउथ सिनेमा की धमाकेदार पेशकश पुष्पा पार्ट 2 जल्द ही रिलीज का दूसरा महीना पूरा करने की कगार पर खड़ी है। इसके बावजूद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मूवी कमाई के मामले में हार मानने को तैयार नहीं है। रिलीज के 59वें दिन एक बार फिर से पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa 2 Box Office Collection Day 59: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर फैंस का दिल जीतने वाली पुष्पा 2 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेकने को तैयार नहीं हैं। माना जा रहा था कि ओटीटी पर आने के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की इस साउथ मूवी की कमाई का ग्राफ नीचे की तरफ गिर जाएगा। लेकिन वीकेंड पर एक बार फिर से पुष्पा- द रूल ने हैरान करने वाला कलेक्शन किया है।
रिलीज के 59वें दिन पुष्पा 2 की इनकम में अचानक से बदलाव आया है। इस बीच आइए जानते हैं कि 9वें शनिवार को पुष्पा पार्ट 2 ने कितने करोड़ का कारोबार किया है।
पुष्पा 2 की कमाल की कमाई जारी
आज 2 फरवरी रविवार को पुष्पा 2 की रिलीज को दो महीने पूरे हो जाएंगे। 60 दिन के इस सफर में इस मूवी का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा है और फिल्म ने अपने धमाकेदार बिजनेस से बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटाई है। इतना ही नहीं हाल ही में रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की स्काई फोर्स (Sky Force) और शाहिद कपूर की देवा (Deva) के आगे भी पुष्पा भाऊ नहीं झुका है।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 OTT: Netflix पर आते ही पुष्पा 2 ने किया सबका भेजा फ्राई, एक सीन को देखकर गुस्से से लाल-पीले हुए लोग
फोटो क्रेडिट- एक्स
गौर किया जाए पुष्पा पार्ट 2 के 59वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 9वें शनिवार को इस मूवी ने करीब 10 लाख का कारोबार किया है, जो इतने समय बाद भी किसी मूवी के लिए काफी असरदार माना जा रहा है। इस लिहाज से देखा जाए तो पुष्पा 2 ने कमाई के मामले में अब भी हार नहीं मानी है।
-
59वें दिन कमाई- 10 लाख
-
नेट कलेक्शन- 1234 करोड़
-
हिंदी बेल्ट कलेक्शन- 820 करोड़ से अधिक
इसके अलावा लेटेस्ट कमाई के आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो अब तक पुष्पा- रूल का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1234 करोड़ के पास पहुंच गया है। बता दें कि पुष्पा 2 की कमाई में सबसे बड़ा योगदान हिंदी बेल्ट की इनकम का रहा है, जो 820 करोड़ से अधिक रही है।
पुष्पा 2 का अंतिम समय
बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का ये अंतिम समय माना जा रहा है, क्योंकि रिलीज के दो महीने बाद फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े भी आना बंद हो जाते हैं। ऐसे में अब ये देखना होगा कि और अब कितने दिनों तक पुष्पा पार्ट 2 के कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आती है। बता दें कि बीते साल आई हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 लगभग 72 दिनों थिएटर्स में चली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।