Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Box Office Day 61: कोई तो रोक लो! खेल खत्म करने के मूड में नहीं पुष्पा, इन भाषाओं में छाप रही है नोट

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 06:01 PM (IST)

    अल्लू अर्जुन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पता नहीं क्या करके मानेगी। 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मूवी ने सिनेमाघरों में लगातार अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है। इस फिल्म को थिएटर में लगे हुए 60 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। तीन भाषाओं में फिल्म का खाता खुला हुआ है।

    Hero Image
    पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61 डेज/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। कई पैन इंडिया और हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आई और गई, लेकिन सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है। फिल्म की कमाई भले ही लाखों में आ गई है, लेकिन 61वें दिन भी मूवी एक नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग भाषाओं में कमाई कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा 2 की वजह से हिंदी फिल्मों का रास्ता बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 (Pushpa 2 Collection) और स्काई फोर्स के बीच शाहिद कपूर की देवा बुरी तरह से पिस चुकी है। 61वें दिन भी पैन इंडिया रिलीज इस फिल्म का जलवा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बरकरार रहा। किन तीन भाषाओं में मूवी ने अच्छी कमाई की है, चलिए आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर: 

    पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को कितनी कमाई की? 

    अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया रिलीज फिल्म पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। तेलुगु से ज्यादा फिल्म पुष्पा 2 को हिंदी ऑडियंस का प्यार मिला है और मूवी अब तक जवान, बाहुबली 2, स्त्री 2, एनिमल और पठान सहित बड़ी-बड़ी हिंदी फिल्मों के छक्के छुड़ा चुकी है।

    Photo Credit- Instagram 

    हालांकि, इतने में भी पुष्पाराज का पेट नहीं भरा है और वह सिनेमाघरों में 50 दिन बाद भी अपना खाता भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 2 का खाता तमिल-तेलुगु और हिंदी भाषा में अब भी खुला हुआ है।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Day 60 Collection: पुष्पाराज की आखिरी दहाड़! 9वें संडे को बंपर कमाई से हथिया लिया बॉक्स ऑफिस

    रिलीज के 61वें दिन इस मूवी ने हिंदी भाषा में सिंगल डे पर 4 लाख, तेलुगु भाषा 3 लाख और तमिल में 1 लाख रुपए तक की कमाई की है। 61 दिनों में कुल पुष्पा 2 की घरेलू कमाई अब तक कितनी हुई है, उसके आंकड़े आप नीचे देख सकते हैं: 

    पुष्पा 2 की टोटल 61 दिन की कमाई: 

    हिंदी  811.98 करोड़  4 लाख-61वें दिन 
    तमिल  58.56 करोड़ 1 लाख-61वें दिन 
    तेलुगु  341.34 करोड़  3 लाख-61वें दिन 
    मलयालम  14.15 करोड़ -
    कन्नड़  7.77 करोड़

    पुष्पा 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक भरा इतना खाता

    पुष्पा 2 की डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 61 दिनों में तकरीबन 1233.8 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके अलावा वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1800 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

    Photo Credit- Instagram

    पुष्पा 2 की सफलता के बाद अब फैंस को अल्लू अर्जुन की फिल्म के थर्ड पार्ट का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। पार्ट 2 के एंड में मेकर्स ने विलेन को दिखाते हुए ये सुनिश्चित कर दिया था कि मूवी का थर्ड पार्ट पहले दो से ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 OTT: Netflix पर आते ही पुष्पा 2 ने किया सबका भेजा फ्राई, एक सीन को देखकर गुस्से से लाल-पीले हुए लोग