Move to Jagran APP

Salaar- Part 1 Ceasefire: आइमैक्स फॉर्मेट में रिलीज होगी प्रभास की 'सालार', ओवरसीज में जल्द शुरू होगी बुकिंग

Salaar- Part 1 Ceasefire IMAX Release सालार का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। यह एक्शन फिल्म है जिसमें प्रभास के साथ श्रुति हासन जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम किरदारों में नजर आएंगे। सालार पैन इंडिया रिलीज होगी। सालार सितम्बर की उन फिल्मों में शामिल है जिनका इंतजार फैंस कर रहे हैं। गदर 2 की मेगा सक्सेस के बाद इन फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthPublished: Fri, 18 Aug 2023 07:57 PM (IST)Updated: Fri, 18 Aug 2023 07:57 PM (IST)
प्रभास की सालार सितम्बर में रिलीज होगी। फोटो- टीम सालार

नई दिल्ली, जेएनएन। गदर 2 के बाद अब जिन फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, उनमें शाह रुख खान की जवान और प्रभास की सालार पार्ट-1 सीजफायर शामिल हैं। ये दोनों फिल्में सितम्बर में रिलीज हो रही हैं। जवान जहां 7 सिम्तबर को सिनेमाघरों में पहुंचेगी, वहीं सालार 28 सितम्बर को रिली होगी। 

loksabha election banner

अब सालार को लेकर अहम खबर आयी है। प्रशांत नील निर्देशित यह फिल्म दुनियाभर में आइमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज की जाएगी। इस फॉर्मेट में फिल्म के रिलीज होने से दर्शकों का विजुअल एक्सपीरिएंस बढ़ेगा।

सालार के अमेरिकी वितरकों ने इस खबर की पुष्टि की है कि जल्द आइमैक्स में फिल्म की बुकिंग शुरू होने वाली हैं। हालांकि, देश में अभी तक इसको लेकर को आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।

क्या तोड़ेगी गदर 2 का रिकॉर्ड?

इस साल की सबसे सफल फिल्मों में अभी तक शाह रुख खान की पठान शामिल है। इसके बाद अब सनी देओल की 'गदर 2' दूसरी सबसे कामयाब फिल्म बन गयी है। इस वजह से इन दोनों फिल्मों पर ट्रेड की नजरें टिकी हुई हैं।

'सालार' को लेकर हाइप की सबसे बड़ी वजह इसका एक्शन है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य देखने को मिलेंगे, जो दर्शकों को हैरत में डाल देंगे और ऐसी उम्मीदों की सबसे बड़ी वजह फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील हैं, जिन्होंने केजीएफ फ्रेंचाइजी जैसी जबरदस्त एक्शन वाली फिल्में दी हैं।

तेलुगु में कई बड़ी और सफल फिल्में कर चुके प्रभास पहली बार प्रशांत के निर्देशन में काम कर रहे हैं। इस जोड़ी को लेकर भी ट्रेड सर्किट्स में काफी बज है।

प्रभास ने बाहुबली फिल्मों से अपनी पैन इंडिया फैन फॉलोइंग बनायी है। वहीं, प्रशांत की केजीएफ 2 ने हिंदी बेल्ट में ही 400 करोड़ से ऊपर कलेक्शन किया था और 2022 की यह सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी।

पृथ्वीराज फिल्म की स्टार कास्ट का हिस्सा

सालार पार्ट-1 सीजफायर का निर्माण होम्बेल फिल्म्स ने किया है। फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

प्रभास की पिछली फिल्म आदिपुरुष है, जो जून में रिलीज हुई थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सफल नहीं रही। वहीं, सोशल मीडिया में भी फिल्म को काफी विरोध का सामना करना पड़ा। अब सालार से उम्मीद की जा रही है कि प्रभास से अपने पुराने अंदाज में लौटेंगे, जैसा कि उनके फैंस देखना चाहते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.