Pathaan Box Office: 'पठान' ने रचा इतिहास! 38वें दिन टूटा 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड, बनी सबसे बड़ी फिल्म
Pathaan Highest Grossing Hindi Films पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण फीमेल रोल में हैं जबकि जॉन अब्राहम विलेन बने हैं। पठान के साथ शाह रुख ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी।

नई दिल्ली, जेएनएन। लगभग छह सालों के इंतजार के बाद 'बाहुबली 2- द कन्क्लूजन' का हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का रिकॉर्ड टूट गया है। शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म 'पठान' ने छठे शुक्रवार को 'बाहुबली 2' के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। पठान अब हिंदी सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है और इस उपलब्धि का जश्न सोशल मीडिया में मनाया जा रहा है।
Pathaan Vs Baahubali 2- The Conclusion
28 अप्रैल 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई पठान गुरुवार तक 510.65 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है। बाहुबली 2 को पीछे छोड़ने के लिए फिल्म को महज 34 लाख रुपये चाहिए। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार को फिल्म ने यह आंकड़ा हासिल कर लिया है और इसके साथ ही पठान आधिकारिक तौर पर सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गयी है।
यह भी पढ़ें: पठान की वजह से सेल्फी- शहजादा को होगा इतना बड़ा नुकसान! क्या शाह रुख को माफ कर पाएंगे अक्षय-कार्तिक?
हालांकि, किसी दूसरी भाषा में डब वर्जन की बात करें तो सबसे बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड बाहुबली 2 के पास ही रहेगा, क्योंकि मूल रूप से यह तेलुगु फिल्म है, जिसे डब करके हिंदी में भी रिलीज किया गया था। पठान को बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने में 38 दिन लगे।
अब अगर हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट बनाएं तो
- पठान पहले स्थान पर
- बाहुबली 2 दूसरे
- केजीएफ 3 तीसरे और
- दंगल चौथे स्थान पर आती है
पांचवें हफ्ते में शानदार कमाई
25 जनवरी को रिलीज हुई पठान को सिनेमाघरों में पांच हफ्ते पूरे हो चुके हैं और आज (3 मार्च) को छठे हफ्तें में दाखिल हो गयी है। पांचवें हफ्ते में फिल्म के कलेक्शंस देखें तो शुक्रवार को एक करोड़, शनिवार को 1.95 करोड़, रविवार को 2.45 करोड़, सोमवार को 80 लाख, मंगलवार को 75 लाख और बुधवार को भी 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया।
पठान ने पांच हफ्तों के सफर में शानदार रफ्तार दिखायी है। शाह रुख की यह फिल्म सबसे तेज 100 करोड़, 200 करोड़, 300 करोड़, 400 करोड़ और 500 करोड़ करने वाली फिल्म बन चुकी है। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाह रुख स्पाइ एजेंट बने हैं।
दीपिका पादुकोण फीमेल लीड में हैं तो जॉन अब्राहम नेगेटिव किरदार में हैं। शाह रुख और जॉन ने पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। फिल्म की स्टार कास्ट में डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं।
सलमान खान ने फिल्म में टाइगर के अवतार में कैमियो किया, जो काफी चर्चित रहा। सोशल मीडिया में पठान की इस कामयाबी को सेलिब्रेट किया जा रहा है, जिसके चलते बाहुबली 2 ट्रेंड हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Movies Releasing In March- बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड और साउथ की ये फिल्में मचाएंगी धमाल, देखें पूरी लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।