Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan: पठान की वजह से सेल्फी- शहजादा को होगा इतना बड़ा नुकसान! क्या शाह रुख को माफ कर पाएंगे अक्षय-कार्तिक?

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 03 Mar 2023 03:15 PM (IST)

    Pathaan Replace Selfiee And Shehzada शाह रुख खान की पठान ने एक बार फिर अक्षय कुमार की सेल्फी और शहजादा को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों ही फिल्मों को किंग खान की वजह से काफी नुकसान होने वाला है।

    Hero Image
    Pathaan Akshay kumar selfiee and kartik aaryan shehzada being replaced with Shah Rukh khan Starrer pathaan

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। रिलीज के 37 दिनों बाद भी फिल्म दर्शकों को आकर्षित कर रही है। अपने मैराथन रन के साथ, पठान ने अपने रास्ते में आने वाली हर दूसरी फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। कार्तिक आर्यन स्टारर 'शहजादा' और अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की 'सेल्फी' थिएटर में दर्शकों के लिए तरस रही है। यहीं कारण है कि सिनेमाघरों से शहजादा और सेल्फी के शो भी पठान को दिए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खत्म हो गई सेल्फी और शहजादा?

    मनोज देसाई, जो जी 7 मल्टीप्लेक्स और मराठा मंदिर सिनेमा के कार्यकारी निदेशक है, ने ई-टाइम्स को बताया, ''सेल्फी' और 'शहजादा' खत्म हो गए हैं। मैंने मराठा मंदिर में दोनों फिल्मों के सभी शो को 'पठान' से रिप्लेस कर दिया है और जल्द ही गेयटी-गैलेक्सी मल्टीप्लेक्स में भी ऐसा ही होगा। मैंने 'पठान' की टिकट की कीमतें भी कम कर दी हैं क्योंकि दर्शक अभी भी फिल्म देखने आ रहे हैं। जबकि 'सेल्फी' और 'शहजादा' के लिए शायद ही कोई दर्शक हो।

    नहीं मिल रहे दर्शक

    उन्होंने आगे कहा,'पिछले पूरे हफ्ते 'सेल्फी' ने हमें रुला दिया। हम अब रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'तू झूठा मैं मक्कार' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।' राज मेहता की 'सेल्फी' ने सात दिनों में 14.68 करोड़ रुपये कमाए है, जबकि 'शहजादा' ने दो हफ्तों में 30.55  करोड़ रुपये ही कमाए हैं। तो वहीं 'पठान' ने घरेलू बाजार में अब तक 503 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

    पठान मेकर्स ने दिया ये ऑफर

    बता दें कि पठान के मेकर्स ने फिल्म को एक और पुश देने के लिए दर्शकों को एक विशेष ऑफर दिया। उन्होंने 3 मार्च से 5 मार्च तक पठान की एक टिकट खरीदने पर एक मुफ्त देने का ऑफर रखा है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म के कलेक्शन में इससे उछाल आएगा।

    ये भी पढ़ें: Brahmastra 2 में कौन बनेगा देव? अयान मुखर्जी ने किया बड़ा खुसाला, बताया कब रिलीज होगा फिल्म का सेकेंड पार्ट

    ये भी पढ़ें: Movies Releasing In March: बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड और साउथ की ये फिल्में मचाएंगी धमाल, देखें पूरी लिस्ट