Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Officer On Duty Collection Day 2: 'छावा' को टक्कर देने आई साउथ की ये धांसू फिल्म, दो दिन में हुई बंपर कमाई

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 10:22 AM (IST)

    Officer on Duty Day 2 Box Office Collection कुंचको बोबन स्टारर ऑफिसर ऑन ड्यूटी ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। 20 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कॉप थ्रिलर का पहले दिन का कलेक्शन ठीक-ठाक रहा था और दूसरे दिन कमाई में बढ़ोतर देखने को मिली है। चलिए आपको ऑफिसर ऑन ड्यूटी का कलेक्शन बताते हैं।

    Hero Image
    मलयालम फिल्म ने किया ताबड़तोड़ कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जरूरी नहीं कि फिल्म का प्रमोशन हो तभी वह सिनेमाघरों में चले, कई बार 'वर्ड ऑफ माउथ' यानी सही रिस्पॉन्स से भी दर्शक सिनेमाघर में खींचे चले आते हैं। इन दिनों ऑफिसर ऑन ड्यूटी (Officer On Duty) के साथ भी कुछ ऐसा ही है। बिना शोर-शराबे के सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस कॉप थ्रिलर ने आते ही तबाही मचा रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिसर ऑन ड्यूटी को 20 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। जीतू अशरफ के निर्देशन में बनी फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। 'वर्ड ऑफ माउथ' के चलते भी इसे फायदा मिल रहा है। यही कारण है कि ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा और बॉलीवुड मूवी मेरे हसबैंड की बीवी के बीच दूसरे दिन इस मलयालम फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    ऑफिसर ऑन ड्यूटी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    मलयालम भाषा में रिलीज हुई सस्पेंस से भरी फिल्म ऑफिसर ऑन ड्यूटी रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म का सस्पेंस और थ्रिल देख लोग खुद को सिनेमाघरों में खींचने से रोक नहीं पा रहे हैं। पहले दिन ऑफिसर ऑन ड्यूटी ने 1.29 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी, लेकिन दूसरे दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत रखी।

    यह भी पढ़ें- Officer On Duty OTT: चल गया पता! बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आई 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' इस दिन ओटीटी पर होगी स्ट्रीम

    View this post on Instagram

    A post shared by Martin Prakkat Films (@martinprakkatfilms)

    सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कोच्चि, चेन्नई, त्रिशूर, कोल्लम और कोट्टायम जैसे शहरों में फिल्म ने अच्छी कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। शनिवार और रविवार को कमाई में फिर उछाल आने की उम्मीद है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।

    मेरे हसबैंड की बीवी से अच्छा हुआ कलेक्शन

    कुंचको बोबन और प्रियामणि स्टारर ऑफिसर ऑन ड्यूटी के ठीक एक दिन बाद यानी 21 फरवरी को बॉलीवुड की रोम-कॉम ड्रामा मेरे हसबैंड की बीवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने मलायलम फिल्म से कम कलेक्शन किया है। अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ने पहले दिन सिर्फ डेढ़ करोड़ का कलेक्शन किया है।

    यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Box Office Day 15: नहीं खत्म हो रहा 'सनम तेरी कसम' का खुमार, तीसरे शुक्रवार को फिर बरसे नोट