'आंटी लगती हो...'Shah rukh Khan की जवान एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब ,बोलीं- 'मैं अभी भी हॉट हूं'
शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आईं एक्ट्रेस प्रियामणि को लोग उनके दमदार लुक्स और एक्टिंग के लिए जानते हैं। एक्ट्रेस को फैमिली मैन वेब सीरीज के बाद से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी। वहीं बीते दिनों उन्हें इंटर कास्ट मैरिज करने और मेकअप को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था। एक्ट्रेस ने इसका अब करारा जवाब दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोज बाजपेई के साथ वेब सीरीजफैमिली मैन में काम कर चुकी एक्ट्रेस प्रियामणि ने अपनी सुंदरता के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद वो शाह रुख खान के साथ फिल्म जवान में भी नजर आई थीं। हालांकि एक्ट्रेस को कई बार अपने फिगर की वजह से ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। अब इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बात की।
लोग करते हैं बॉडी शेमिंग- प्रियामणि
प्रियामणि ने बताया कि लोग उन्हें उनके स्किन कलर को लेकर भी बॉडी शेम करते थे। यहां तक कि उन्हें बूढ़ी और ब्लैक भी कहा जाता था। प्रियामणि ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब भी वो बिना मेकअप के कोई तस्वीर पोस्ट करती थी लोग उनसे कहते थे कि आप मेकअप के बिना आंटी लगती हैं इसलिए मेकअप में ही तस्वीरें डाला करिए।
यह भी पढ़ें: 'मैं जन्मजात हिन्दू हूं,' Priyamani ने दूसरे धर्म में शादी पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोर्ल्स को दिया करारा जवाब
प्रियामणि ने दिया मुंहतोड़ जवाब
अब इस बात का प्रियामणि ने तगड़ा जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने कहा,"तो क्या हुआ! आज नहीं तो कल तुम भी आंटी बन जाओगी। मैं 38 साल की हूं, लेकिन मैं अभी भी हॉट हूं। अपना मुंह बंद करो। मुझे लगता है कि तुम्हें खुश करने के लिए मैं खुद को क्यों बदलूं। यह मैं हूं और मैं ऐसी ही हूं। मैं जैसी हूं मुझे वो पसंद है।"
अभिनेत्री ने कहा कि इन नेगेटिव कमेंट्स का उन पर कोई असर नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि वो अपने माता-पिता और मंगेतर के अलावा किसी के प्रति जवाबदेह नहीं हैं।
फैंस ने दिखाया सपोर्ट
प्रियामणि के इस जवाब के बाद कई रेडिट यूजर्स उनके सपोर्ट में उतर आए। एक ने लिखा,"उनके लिए अच्छा है! ट्रोलर्स को उनका इस तरह जवाब देते देखना मजेदार है।" एक अन्य ने लिखा,"मुझे समझ नहीं आता,आंटियां हॉट होती हैं।" तीसरे ने कमेंट किया,"ठीक है, वह गलत नहीं है; वह हॉट हैं।'
बता दें कि प्रियामणि को उनकी शादी के लिए भी काफी ज्यादा ट्रोल किया जाता रहा है। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद प्रिया ने मुस्तफा राज से शादी कर ली थी। चूंकि मुस्तफा अलग धर्म से हैं तो इस बात को लेकर ट्रोर्ल्स प्रियामणि को आए दिन ट्रोल करते रहते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।