Nishaanchi Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा अनुराग कश्यप की फिल्म का हाल, वीकेंड पर की इतनी कमाई
Nishaanchi Collection Day 3 अनुराग कश्यप की निशांची अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 के साथ 19 सितंबर को रिलीज हुई और इसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर मिल रही है। फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे मोनिका पंवार विनीत कुमार जीशान आयुब जैसे कलाकारों ने काम किया है। पढ़ें निशांची का तीसरे दिन का कलेक्शन।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुराग कश्यप की निशांची अरशद वारसी और अक्षय कुमार की मोस्ट अवटेडे मोस्ट जॉली एलएलबी 3 के साथ रिलीज हुई और ऐसा लगता है कि इस टकराव से जॉली एलएलबी 3 को काफी नुकसान हो रहा है। निशांची को गैंग्स ऑफ वासेपुर बनाने वाले अनुराग कश्यप ने बनाया है।
निशांची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
क्रिटीक्स से सकारात्मक समीक्षा मिलने के बावजूद निशांची ने फिल्म ने रिलीज के दिन 25 लाख रुपये कमाए। यह जॉली एलएलबी 3 के कलेक्शन का केवल 2 प्रतिशत है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 12.5 करोड़ रुपये कमाए थे। नए अभिनेताओं के साथ बनी निशांची को पूरे भारत में लगभग 807 शो दिए गए, जिनमें मुंबई में 158 और दिल्ली-एनसीआर में 192 शो शामिल थे। इस बीच, जॉली एलएलबी 3 के पूरे भारत में 4000 से अधिक शो थे।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Nishaanchi Review: गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्म बनाने में चूक गए Anurag Kashyap, कर दिया निशांची का बेड़ा गर्क
दूसरे दिन फिल्म ने 39 लाख रुपये कमाए वहीं अब तीसरे दिन फिल्म ने अब तक 13 लाख रुपये की कमाई की है जो दोनों दिनों से कम है। तीन दिनों की कमाई को मिलाकर भी अब तक फिल्म ने 1 करोड़ नहीं कमाए हैं। निशांची की तीसरे दिन हिंदी में ओवरऑल 8.35 प्रतिशत रही।
फिल्म को पकड़नी होगी रफ्तार
सैकनिल्क के मुताबिक हालांकि फिल्म की ओपनिंग मात्र 25 लाख रुपये रही, फिर भी यह अनुराग कश्यप की 2023 में आई डीजे मोहब्बत वाली फिल्म ऑल्मोस्ट प्यार से बेहतर है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन केवल 25 लाख रुपये था। अगर निशांची वीकेंड में रफ्तार नहीं पकड़ पाती है, तो यह तापसी पन्नू की दोबारा और अलाया एफ की ऑल्मोस्ट प्यार के बाद अनुराग कश्यप की लगातार तीसरी फ्लॉप फिल्म साबित होगी।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
निशांची एक क्राइम ड्रामा है जिसे अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है। इसमें न्यूकमर ऐश्वर्य ठाकरे, मोनिका पंवार, वेदिका पिंटो, मोहम्मद जीशान अय्युब और कुमुद मिश्रा ने अहम रोल निभाए हैं। यह कहानी अपराध और विवेक के बीच फंसे जुड़वां भाइयों की है, जिसमें प्यार, लक और उनके बीच के रिलेशनशिप की मजबूती की परीक्षा होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।