Nishaanchi Box Office Collection Day 1: जॉली के कटघरे में सेंध मारने की तैयारी में 'निशांची', कमाए इतने करोड़
Nishaanchi Box Office Collection फिल्म निशांची एकदम देसी गैंगस्टर ड्रामा है जिसमें ऐश्वर्य ठाकरे वेदिका पिंटो मोनिका पंवार कुमुद मिश्रा विनीत कुमार और जीशान आयुब ने कमाल का काम किया है। कहानी कानपुर के छोटे शहर में सेट है जहां जुड़वा भाई बबलू और डबलू (ऐश्वर्य ठाकरे) और बबलू की गर्लफ्रेंड वेदिका पिंटो साथ में डकैती करने जाते हैं। कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन?

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अनुराग कश्यप बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध और चर्चित फिल्म निर्माताओं में से एक हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर अपने निर्देशन का लोहा मनवाया है। एक तरफ जहां फिल्म निर्माता ने हमें गैंग्स ऑफ वासेपुर और मनमर्जियां जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं वहीं फिलहाल वो अपनी लेटेस्ट रिलीज को लेकर चर्चा में हैं।
कौन-कौन से कलाकार आए नजर
उनकी फिल्म निशांची रिलीज हो चुकी है। इस मूवी से बाला साहब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य डेब्यू कर चुके हैं। अजय राय, विपिन अग्निहोत्री और रंजन सिंह द्वारा जार पिक्चर्स के तहत निर्मित निशांची एक क्राइम ड्रामा है। मूवी में ऐश्वर्य के अलावा के अलावा मोनिका पंवार, वेदिका पिंटो, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें- Nishaanchi Trailer: डबल रोल में धमाका करेंगे बाला साहब ठाकरे के पोते, मसाला एंटरटेनर देख खुश हो जाएगा दिल
डबल रोल में नजर आए ऐश्वर्य
निशांची में ऐश्वर्य ठाकरे डबल रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म दो जुड़वां भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपराध और अंतरात्मा की आवाज में फंस जाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि निशांची का संगीत ऐश्वर्य ठाकरे के साथ अनुराग सैकिया, मनन भारद्वाज और ध्रुव घनेकर ने दिया है। चूंकि इसके ट्रेलर ने काफी बज क्रिएट किया था दूसरा ये अनुराग कश्यप की फिल्म है इस वजह से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल दिखाएगी।
कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन?
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक मूवी पहले दिन 23 लाख के आसपास का कलेक्शन कर सकती है। दूसरा निशांची की बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर अक्षय कुमार और अरशद वारसी अभिनीत जॉली एलएलबी 3 से हो रही है तो ऐसे में निशांची के लिए पैर जमान थोड़ा मुश्किल होगा। जॉली एलएलबी 3 पहले दिन 9.08 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।
9 साल पहले लिख ली थी कहानी
ज़ूम के साथ बातचीत में अनुराग कश्यप ने बताया था कि वह सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म में लीड के तौर पर कास्ट करना चाहते थे। लेकिन चीजें योजना के अनुसार नहीं हुईं। उन्होंने आगे कहा, "मैंने 2016 में 'निशांची' लिखी थी... मैंने बहुत इंतज़ार किया क्योंकि मैं इसे बनाने के लिए सही लोगों को ढूंढना चाहता था। मैंने इसे किसी स्टार के साथ बनाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। फिर मैंने इंतज़ार किया और कुछ और लोगों से बात की और मुझे एहसास हुआ कि आखिरकार हर कोई एक बड़ा हीरो, बड़ा स्टार बनना चाहता है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।