Nishaanchi Trailer: डबल रोल में धमाका करेंगे बाला साहब ठाकरे के पोते, मसाला एंटरटेनर देख खुश हो जाएगा दिल
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बन रही फिल्म निशांची (Nishaanchi Trailer) की पिछले काफी समय से चर्चा हो रही है। इस क्राइम ड्रामा फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये एक मायने में इसलिए और भी खास है क्योंकि इस मूवी के जरिए शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे के पाते डेब्यू कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बाला साहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे (Aaishvary Thackeray), अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म 'निशानची' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आज, निर्माताओं ने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म 'निशानची' का धमाकेदार ट्रेलर जारी किया। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित, यह देसी मसाला एंटरटेनर नए तमाशे का वादा करती है।
एक्शन और रोमांस का तड़का
इस धमाकेदार ट्रेलर में सिनेमा प्रेमियों की पसंद की हर चीज एक्शन, ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी, मां का प्यार और हर तरह की फिल्मी बातें मौजूद हैं। निशानची का ट्रेलर दर्शकों को 2000 के दशक की शुरुआत में, सीधे उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर की चहल-पहल भरी गलियों में ले जाता है, जहां बबलू निशानची, रंगीली रिंकू और डबलू की जिंदगी अप्रत्याशित रूप से टकराती है। तेज-तर्रार डायलॉग्स, सीटी-मार संवाद, बेबाक टकराव और प्यार व चाहत के कोमल पलों के साथ, यह एक ऐसी दुनिया को चित्रित करता है जो जितनी आकर्षक है उतनी ही अराजक भी।
यह भी पढ़ें- Nishaanchi Teaser: फिर वही देसी अंदाज में लौटे Anurag Kashyap , बालासाहब ठाकरे के पोते करेंगे डेब्यू
क्या है निशांची की कहानी?
ऐश्वर्या ठाकरे फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे। निशानची जुड़वां भाइयों बबलू और डबलू की कहानी है। दोनों एक-दूसरे के प्रतिरूप तो हैं, लेकिन अपने विचारों में बिल्कुल विपरीत हैं। जार पिक्चर्स के तहत अजय राय और रंजन सिंह द्वारा निर्मित और फ्लिप फिल्म्स के सहयोग से निर्मित इस फिल्म की कहानी प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने लिखी है।
ऐश्वर्या ने अपने किरदार के बारे में क्या कहा?
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा, "एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत जुड़वां लोगों का किरदार निभाना मेरे लिए हर तरह से चुनौतीपूर्ण रहा, भावनात्मक रूप से भी और शारीरिक रूप से भी। साथ ही, फिल्म के संगीत में योगदान देना भी उतना ही खास था। मेरे लिए, अभिनय और संगीत बबलू और डबलू की तरह हैं - मेरे व्यक्तित्व के दो अलग-अलग पहलू जो एक-दूसरे को संतुलित और पूर्ण करते हैं। मैं नर्वस हूं, लेकिन साथ ही उत्साहित भी, आखिरकार इस दुनिया को सबके साथ शेयर करने के लिए। अनुराग सर के मार्गदर्शन में, मैंने हर दृश्य, हर सुर में कुछ नया खोजा।"
कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर
वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे बहुमुखी कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिकाओं वाली निशानची 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- Nishaanchi: जॉली LLB 3 का गणित बिगाड़ने आ रहे हैं निशानची, अनुराग कश्यप की फिल्म का हुआ एलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।