Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nishaanchi: जॉली LLB 3 का गणित बिगाड़ने आ रहे हैं निशानची, अनुराग कश्यप की फिल्म का हुआ एलान

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 10:01 PM (IST)

    Nishaanchi First Look Poster निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। उनकी अपकमिंग मूवी का नाम निशाचनी है जिसका एलान मेकर्स की तरफ से कर दिया गया है। इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की गई है जिसके चलते जॉली एलएलबी 3 को चुनौती मिलेगी।

    Hero Image
    निशानची फिल्म की हुई घोषणा (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप की मूवीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस बीच अब अनुराग की अपकमिंग मूवी निशानची का एलान मेकर्स की तरफ से कर दिया गया है। लंबे समय से इस मूवी की चर्चा चल रही थी और अब इस पर मुहर लग गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निशानची का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया और इसकी रिलीज डेट भी क्लिर कर दी गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि निशानची सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी। 

    निशानची की हुई घोषणा

    अनुराग कश्यप की निशानची की आधिकारिक घोषणा की जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श की तरफ से दी गई है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें निशानची का फर्स्ट लुक पोस्टर शामिल रखा है। इसके अलावा तरण ने बताया है कि 19 सितंबर 2025 को ये मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

    यह भी पढ़ें- 'सत्या' की शूटिंग के दौरान क्यों अनुराग कश्यप ने पकड़े थे Manoj Bajpayee के पैर?

    गौर किया जाए निशानची की स्टार कास्ट की तरफ तो इसमें मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान आयूब, कुमोध मिश्रा और वेधिका पिंटू जैसे कलाकार अहम भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे। सिनेमा के मंजे हुए इन सेलेब्स के दम पर अनुराग कश्यप की ये मूवी रोमांच से भरपूर रहेगी। ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर है, जिस तरह से अनुराग की पिछले फिल्में रही हैं। 

    फिल्म की कहानी का प्लाट अपराध, वासना और शक्ति प्रदर्शन की थीम पर बनी हुई है। जिसमें दो जुड़वा भाइयों के बीच आपसी टकराव को दिखाया जाएगा। खुल मिलाकर कहा जाए तो मेकर्स ये दावा कर रहे हैं कि निशानची जैसे थ्रिलर ऑडियंस ने पहले नहीं देखा होगा। 

    जॉली एलएलबी 3 से होगा क्लैश

    निशानची की रिलीज की राह आसान नहीं रहने वालीं, क्योंकि अनुराग कश्यप की इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म कोर्टरूम ड्रामा जॉली एलएलबी 3 से चुनौती मिलेगी। 19 सितंबर को निशानची के अलावा अक्की के मोस्ट अवेटेड मूवी भी बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- T-Series पर Anurag Kashyap का तंज, हिट गाने के अच्छे पैसे न मिलने पर हुए नाराज, बोले- 'सिर्फ स्टार के लिए...'