Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Merry Christmas Box Office Day 1: पहले दिन 'मैरी क्रिसमस' के खाते में आए इतने पैसे, जानें कटरीना की फिल्म का हाल

    Updated: Sat, 13 Jan 2024 10:55 AM (IST)

    Merry Christmas Box Office Day 1 कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म मैरी क्रिसमस कल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। सस्पेंस से भरपूर मैरी क्रिसमस को दर्शकों और क्रिटिक्स से तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फेल या पास हुई है या नहीं। चलिए आपको फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन बताते हैं।

    Hero Image
    मैरी क्रिसमस की बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रही ओपनिंग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Merry Christmas Box Office Day 1 Collection: मच अवेटेड फिल्म  'मैरी क्रिसमस' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की खासियत श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) का शानदार निर्देशन और पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को थिएटर्स में 'मैरी क्रिसमस' ने दस्तक दी। श्रीराम राघवन पांच साल के बाद एक थ्रिलर फिल्म लेकर लौटे हैं, जिसकी कहानी एक मर्डर मिस्ट्री है। कटरीना और विजय सेतुपति की यह फिल्म साउथ सिनेमा की कई मूवीज के साथ टकराई। 'मैरी क्रिसमस' के साथ रिलीज होने वाली फिल्में 'हनुमान', 'गुंटूर कारम', 'अयलान' और 'कैप्टन मिलर' है। इन फिल्मों के साथ कटरीना और विजय की फिल्म का क्या हाल हुआ। जानें यहां। 

    यह भी पढ़ें- Merry Christmas Review: 'अंधाधुन' के बाद थ्रिलर के साथ लौटे श्रीराम, कटरीना कैफ बनीं 'विजय' का 'सेतु'

    मैरी क्रिसमस का ओपनिंग डे कलेक्शन

    कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' ने पहले दिन कारोबार अन्य फिल्मों के मुकाबले बहुत कम किया। जहां एक तरफ 'हनुमान' ने 7.5 करोड़, 'अयलान' 4 करोड़, धनुष की 'कैप्टन मिलर' ने 8.65 करोड़ और महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' ने 42 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं, दूसरी ओर 'मैरी क्रिसमस' सिर्फ 2 करोड़ में सिमट गई। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Tips Films (@tipsfilmsofficial)

    सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, 'मैरी क्रिसमस' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे सिर्फ 2.70 करोड़ का कारोबार किया है। वीकेंड पर अक्सर फिल्मों की कमाई में बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में उम्मीद है कि कटरीना और विजय की फिल्म भी शनिवार और रविवार को अच्छा बिजनेस करे। 

    क्या है मैरी क्रिसमस की कहानी?

    'मैरी क्रिसमस' की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री है। एक क्रिसमस की रात मारिया (कटरीना) और अल्बर्ट (विजय) की मुलाकात होती है और दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूब जाते हैं। मगर तभी एक मर्डर मिस्ट्री उनकी जिंदगी में तूफान ला देती है। फिल्म में कटरीना और विजय ने अपनी परफॉर्मेंस से चार-चांद लगाया है। 

    यह भी पढ़ें- Merry Christmas: पति विक्की कौशल ने किया Katrina Kaif की फिल्म का रिव्यू, Vijay Sethupathi को देख कही ये बात