Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Merry Christmas: पति विक्की कौशल ने किया Katrina Kaif की फिल्म का रिव्यू, Vijay Sethupathi को देख कही ये बात

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Fri, 12 Jan 2024 10:31 AM (IST)

    Vicky Kaushal Review Merry Christmas श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म मैरी क्रिसमस आज बड़े पर्दे पर आ गई है। इस मूवी में पहली बार कटरीना कैफ और साउथ सुपरस्टार एक साथ काम करते हुए दिख रहे हैं। फैंस भी लंबे समय से इस मूवी का इंतजार कर रहे थे जो आज खत्म हो गया। अब इस मूवी को लेकर विक्की कौशल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    विक्की कौशल ने किया 'मैरी क्रिसमस' का रिव्यू (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vicky Kaushal Review Merry Christmas: कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म 'मैरी क्रिसमस' आज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को सभी से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। अब अपनी पत्नी और एक्ट्रेस कटरीना की यह फिल्म देखने के बाद अभिनेता विक्की कौशल भी पूरी तरह आश्चर्यचकित हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिख कर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस कटरीना की उनके अब तक के बेस्ट काम के लिए उनकी तारीफ की है।

    यह भी पढ़ें: Merry Christmas देखने के बाद Neha Dhupia ने दिया अपना रिव्यू, एक्ट्रेस Katrina Kaif के लिए कह दी ये बात

    विक्की कौशल ने किया 'मैरी क्रिसमस' का रिव्यू

    विक्की कौशल ने 'मैरी क्रिसमस' सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इसका रिव्यू शेयर किया है और कैट की तारीफ की है। विक्की ने इस पोस्ट में एक्ट्रेस को 'लव' कहकर संबोधित किया है। एक्टर ने पोस्ट में लिखा 'मैरी क्रिसमस सबको। आप पर बहुत गर्व है 'लव' कि आपने कितनी खूबसूरती से श्रीराम सर की उत्कृष्ट कहानी और 'मारिया' की जटिलताओं के सामने खुद को समर्पित कर दिया है। उसका कच्चापन, उसका रहस्य, उसका जादू... सब कुछ इतनी ईमानदारी और बारीकियों के साथ किया है और वो डांस...उफ्फ। यह वास्तव में आपका अब तक का सबसे अच्छा काम है'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

    इसके आगे विक्की कौशल ने विजय सेतुपति के बारे में लिखा 'सर...पता नहीं आप अपने किरदारों में बच्चों जैसी मासूमियत कैसे लाते हैं, लेकिन आपको अल्बर्ट को जीवंत करते हुए देखना बेहद खुशी की बात है'। इसके साथ ही अभिनेता ने 'मैरी क्रिसमस' की कास्ट को टैग करते हुए लिखा 'आप लोग कैसे लोगों को फिल्म देखने के दौरान झूमने पर मजबूर कर देंगे, खासकर वह अंत'।

    मैरी क्रिसमस की स्टार कास्ट

    श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन, टीनू आनंद, राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू, राजेश विलियम्स और परी भी हैं। साथ ही फिल्म में अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे भी कैमियो में नजर आने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Merry Christmas स्क्रीनिंग में वाइफ Katrina Kaif को किस करते नजर आए Vicky Kaushal