Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Merry Christmas स्क्रीनिंग में वाइफ Katrina Kaif को किस करते नजर आए Vicky Kaushal

    Merry Christmas Screening फिल्म मेरी क्रिसमस (Merry Christmas) की 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। बुधवार को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए । इस दौरान फिल्म की एक्ट्रेस कटरीना कैफ पति विक्की कौशल के साथ स्क्रीनिंग में पहुंची। इतना ही नहीं विक्की वाइफ पर प्यार लुटाते भी नजर आए ।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Wed, 10 Jan 2024 11:53 PM (IST)
    Hero Image
    मेरी क्रिसमस की स्क्रीनिंग (Photo Credit Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Merry Christmas Screening: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिसमस (Merry Christmas) की 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।

    पर्दे पर रिलीज से पहले मेकर्स ने बुधवार को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए। आइए देखते में कैट की फिल्म देखने कौन-कौन पहुंचा।

    यह भी पढ़ें- कटरीना कैफ-विजय सेतुपति हुए रोमांटिक, 'Merry Christmas' के नए गाने में सिजलिंग केमेस्ट्री देख गदगद हुए फैंस

    कटरीना और विक्की कौशल

    निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म मेरी क्रिसमस की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। इस दौरान फिल्म की एक्ट्रेस कटरीना कैफ पति विक्की कौशल के साथ स्क्रीनिंग में पहुंची। इस कपल ने एक-दूसरे का हाथ थामे रेड कार्पेट पर एंट्री मारी। इतना ही नहीं विक्की वाइफ पर प्यार लुटाते भी नजर आए। इतना ही नहीं विक्की के कैट को पैपराजी के साथ किस भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे

    फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड का नया कपल आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे भी शामिल हुए। इस दौरान अनन्या का देसी लुक देखने को मिला। इस मौके पर व्हाइट सलवार सूट पहने नजर आई। तो वहीं, आदित्य रॉय कपूर बेज रंग की फॉर्मल पैंट, ब्लू चेक वाली शर्ट, कैजुअल स्नीकर्स में दिखाई दिए।

    मृणाल ठाकुर

    एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर फिल्म की स्क्रीनिंग का हिस्सा बनी। इस दौरान अदाकारा का ऑल ब्लैक लुक देखने को मिला।

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    मेरी क्रिसमस की कास्ट

    फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा काजमी, टीनू आनंद, अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    क्या है मैरी क्रिसमस की कहानी

    यह भी पढ़ें- Gully Boy को ऑस्कर भेजने पर सालों बाद छलका Vijay Sethupathi का दर्द, बोले- टूट गया था दिल

    ये फिल्म दो अजनबियों के मिलन पर आधारित है। जो क्रिसमस की शाम बेतहाशा रोमांस की एक रात एक बुरे सपने में बदल जाती है। यह मैरी क्रिसमस 12 जनवरी को हिंदी और तमिल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।